Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आठ नवंबर को कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी बीजेपी

८ नवंबर को नोटबंदी लागू होने के एक साल पुरे होने के मौके पर देश में बड़ा राजनीतिक घमासान देखने को मिलने वाला है । एक तरफ विपक्ष ने इस दिन काला दिवस मनाने का ऐलान किया है तो जवाब में बीजेपी ने ८ नवंबर को नोटबंदी की सफलता का जश्न मनाने की घोषणा कर दी है । पार्टी इस दिन कालाधन विरोधी दिवस मनाएगी । बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस के माध्यम से बीजेपी कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी । जेटली ने इस दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए । जेटली ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक सरकार ने कालेधन के खिलाफ लगातार ऐक्शन लिया है । उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ एसआईटी का गठन सरकार बनने के तुरंत बाद कर दिया गया । जेटली ने कहा कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने कई कानुन बदले और विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के लिए कई देशों के साथ समझौते भी किए गए । उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य कालेधन की व्यवस्था को पुरी तरह खत्म करना है । कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जेटली ने कहा, कांग्रेस के पास सत्ता में रहने के पर्याप्त मौके थे, मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने कालेधन के खिलाफ एक भी कदम उठाया हो । जेटली ने एक बार फिर नोटबंदी से हुए फायदों का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर तो अंकुश लगा ही, आतंकवाद पर भी लगाम कसी गई । जेटली ने कहा कि नोटबंदी अपने उद्देश्य में पुरी तरह सफल रही है और अब जीएसटी के माध्यम से एक नया फेज शुरु हुआ है । वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया कि देशभर के बीजेपी नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रमो का आयोजन करेंगे और नोटबंदी की सफलता का जश्न मनाते हुए लोगो को इससे हुए फायदे की जानकारी देंगे ।

Related posts

New EPC soon: Piyush Goyal and Naik forges together to boost AYUSH exports

editor

सड़क पर नमाज सही तो कांवड़ यात्रा गलत कैसेः सीएम योगी

aapnugujarat

રિઝર્વ બેંક ઓફ ઈન્ડિયા સરકારને ૨૮,૦૦૦ કરોડનું ડિવિડન્ડ આપશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1