Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में ११,००० करोड़ के प्रॉजेक्ट १३ दिन में घोषणा

चुनाव आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज कर सकता है । १२ अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीख नहीं घोषित करने पर चुनाव आयोग की आलोचना हुई थी । हालांकि चुनाव तारीख की घोषणा में देरी का प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर फायदा मिला और १३ दिन में करीब ११,००० करोड़ के प्रॉजेक्ट की घोषणा कर डाली । गत दिन राज्य सरकार ने ४३००० आशा बहुओं की प्रोत्साहन राशि में ५० फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ संविदा कर्मियों और ड्रिंप सिंचाई करने वाले किसानों के लिए भी लोक लुभावन वादे किए । गौरतलब है कि आशा बहुएं पिछले छह महीनों से आय बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रही थीं । अब सरकार उन्हें मुफ्त में साड़ी और ड्रेस भी वितरित करेगी । वहीं अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो के दूसरे चरण के लिए ६,७०० करोड़ रुपये की घोषणा की । ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग राज्य में दो चरणों में चुनाव घोषित कर सकता है जो कि दिसम्बर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने का अनुमान है । चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आचारसंहिता भी लागू कर दिया जाएगा । इसके अलावा पहले भी कई घोषणाएं हुई जिनमें किसानों, सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पाटीदारों का जमकर ख्याल रखा गया । इन चुनावी वादों में किसानों के लिए जीरो फीसदी ब्याज पर लोन, अहमदाबाद के एसपी सिंह रोड में प्राइवेट वीइकल के लिए टोल में छूट, अध्यापक और नगर निगम कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस के साथ-साथ पटेल आरक्षण आंदोलन के दौरान ३२६ पाटीदारों के खिलाफ रजिस्टर्ड केस को वापस लेना शामिल रहा । महत्वकांक्षी प्रॉजेक्ट अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट के दूसरे चरण के लिए सरकार ने ६७०० करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा । इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा ।

Related posts

કાર માલિકને વળતર ચુકવવા ફાઈનાન્સ કંપનીને હુકમ

aapnugujarat

શહેરમાં શાંતિ અને ભાઇચારો જળવાઇ રહે તે માટે પોલીસ દ્વારા વિવિધ વિસ્તારોમાં ફલેગમાર્ચ : ધાર્મિક લાગણી કે વૈમન્સ્ય પેદા કરતી પોસ્ટ મુકનાર સામે પોલીસ કાર્યવાહી કરશે

aapnugujarat

गांधीरोड़ पर एएमटीएस की बाला हनुमान एक्सप्रेस का प्रारंभ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1