Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गुजरात में दो चरणों में ९वीं और १४ दिसम्बर को मतदान

ाुजरात के चुनावी रण का ऐलान हो चुका है । चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा । मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती ने गुजरात चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में शतप्रतिशत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे । वीवीपैट के अलावा गुजरात चुनावों में कुछ खास कदम उठाए जा रहे है । इसमें चुनावो पर नजर बनाए रखने से लेकर पेमेंट तक में आईटी का इस्तेमाल किया जाएगा । लोगों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप होगा, जिसपर चुनाव से जुडी शिकायतें की जा सकेंगी । उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए भी एक सुविधा ऐप होगा । इसके अलावा चुनावों के दौरान एक ई एटलस भी रहेगा, जिसपर रियल टाइम अपडेट्‌स मिलेंगे । कैंडिडेट ऐफिडिवेट में कोई भी फोम ब्लैंक नहीं छोडेगा । अगर ऐसा होता है तो एक बार उम्मीदवार को आयोग से नोटिस मिलेगा । उम्मीदवारी भी रद्द की जा सकती है । पोलिंग बुथो पर विडियोग्राफी और सीसीटीवी सर्विलांस भी मौजुद रहेगा । नामांकन दाखिल करने, स्क्रुटनी चुनाव प्रचार समेत चुनाव से जुडी सभी गतिविधियों की विडियों रिकॉडिंग कराई जाएगी । सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने की पुरी व्यवस्था की गई है । मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे । संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बुथो पर खास व्यवस्था की जा रही है । डीएम और पुलिस अधिकारीयों की जिम्मेदारी रहेगी कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएं । चुनाव में खर्च पर नजर रखने के लिए उडाका दल बनाए गए है । ये उड़ाका दल जीपीएस सिस्टम से युक्त रहेंगे । इसके अलावा कैंडिडेट्‌स की चुनावी गतिविधियों की रिकॉडिंग की व्यवस्था की गई है । शराब वितरण जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात रहेगी । प्रति उम्मीदवार खर्च की ई पेमेंट्‌स गेटवे लगाया जाएगा । इसकी मदद से चुनाव से जुडे लोगों, गाड़ियों का भुगतान सही समय से होगा । भुगतान में पारदर्शिता आएगी । हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है और यहां मतदान ९ नवंबर को होगा । इससे पहले हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था । कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसने आयोग पर दबाव बनाकर गुजरात चुनाव के डेट का ऐलान नहीं होने दिया । कांग्रेस का तर्क था कि गुजरात दंगो को अगर छोड़ दिया जाए तो गुजरात और हिमाचल के चुनाव एकसाथ ही होते रहे हैं । १९९८, २००७,२०१२ में दोनो राज्यों के चुनावों की घोषणा एकसाथ ही गई थी, लेकिन २०१७ में ऐसा नहीं हुआ है । हालांकि चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया था । चुुनाव आयोग ने कहा था कि बाढ़ राहत कार्य समेत अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए गुजरात में चुनाव की तारीख का ऐलान हिमाचल के साथ नहीं किया गया था ।

 

Related posts

બંગાળમાં મમતાએ આયુષ્માન યોજના બંધ કરી

aapnugujarat

દેશમાં કોવિડ-૧૯ના ૨.૧૧ લાખ કેસ નોંધાયા

editor

ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माने से आएगी पारदर्शिता : : नितिन गडकरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1