Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम आज अहमदाबाद पहुंचेंगी

गुजरात विधानसभा का आगामी सामान्य चुनाव- २०१७ की तैयारी की समीक्षा के लिए भारत का चुनाव आयोग रविवार से दो दिन के लिए राज्य की मुलाकात पर आ रहे है । मुख्य चुनाव कमिशनर ए.के. जोति, चुनाव कमिशनर ओपी रावत और चुनाव कमिशनर सुनील अरोरा के साथ सीनियर उपचुनाव कमिशनर उमेश सिंहा, उपचुनाव कमिशनर संदीप सकसेना, उपचुनाव कमिशनर सुदीप जैन, महानिर्देशक दिलीप शर्मा, महानिर्देशक धीरेन्द्र ओझा, निखिल कुमार, नियामक, प्रधान सचिव विरेन्द्र कुमार और ईवीएम कन्सल्टन्ट विपिन कटारा तथा अन्य कई सीनियर अधिकारी गुजरात आयेंगे । सरकीट हाउस, एनेक्षी, अहमदाबाद में सोमवार को सुबह में ११ बजे मान्य राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करके चुनाव आयोग अपने कामकाज की शुरूआत करेगी । चुनाव आयोग मान्यता प्राप्त राजकीय दलों के पास से सूचना लेगी । यह रचनात्मक सूचना राज्य में मुक्त और निष्पक्ष चुनावों आयोजित करने के लिए मददरूप बनी रहेगी । उसके बाद चुनाव आयोग, महात्मा मंदिर, गांधीनगर में दोपहर में २.३० बजे राज्य के सभी जिला चुनाव अधिकारियों, जिला पुलिस अधिक्षकों, पुलिस कमिशनरों, राज्य के उपपुलिस प्रमुख के साथ बैठक आयोजित करके चुनाव व्यवस्थापन के अलग-अलग पहलू जैसे कि मतदाता सूची, जिला चुनाव व्यवस्थापन प्लान, मतदान केन्द्रों, मतदाता जागृति, पेइड न्यूज, इन्फर्मेशन टेक्नोलोजी और सोशल मीडिया के उपयोग के बारे में सविस्तार समीक्षा की जायेगी । यह बैठक की शुरूआत पहले मुख्य चुनाव कमिशनर ईवीएम-वीवीपेट के निर्देशन के लिए तैयार किया गया ईवीएम-वीवीपेट निर्देशन केन्द्र वाहन को मंजूरी देकर इसका प्रस्थान करायेंगे । यह वाहन जिला के विधानसभा मत क्षेत्रों में होकर ईवीएम-वीवीपेट के उपयोग के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी देंगे ।

Related posts

સંજય દત્તને વહેલો કેમ છોડી મૂક્યો ? બોમ્બે હાઈકોર્ટનો મહારાષ્ટ્ર સરકારને વેધક સવાલ

aapnugujarat

देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

editor

Enhance Emergency Response and Health Systems Preparedness package to 3,000 cr to strengthen healthcare infrastructure : TM CM to Centre

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1