Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एक्टिवा और बाइक चोरी करता वाहनचोर जुहापूरा से गिरफ्तार

शहर के पालडी, वासणा, सरखेज सहित के अलग-अलग क्षेत्रों से एक्टिवा और बाइक चोरी करता वाहनचोर आरोपी इब्राहीम उर्फ अभू उर्फ भजियो युनूसभाई मलेक को शहर क्राइमब्रांच ने रविवार को जुहापूरा क्षेत्र में हाजीबावानी कूई तीन रास्ते के पास से एक चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया था । आरोपी की पूछताछ के दौरान उसने वाहनचोरी के अन्य १३ अपराधों को कबूल करते हुए क्राइमब्रांच ने वाहनचोरी के कुल १३ अपराधों का निराकरण लाया गया था । पुलिस ने आरोपी उर्फ अभू उर्फ भजियो युनूसभाई मलेक के पास से कुल ६.५० लाख रुपये की कीमत के कुल १३ नंग वाहनों को जब्त करके आगे की जांच शुरू कर दी है । शहर क्राइमब्रांच को मिली जानकारी के आधार पर आरोपी इब्राहीम उर्फ अभू उर्फ भजियो युनूसभाई मलेक को चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया था इसकी पूछताछ करने पर जानने को मिला है कि, आरोपी कोई भी बाइक का स्टीयरींग लॉक तोड़कर वायरींग डायरेक्ट करके बाइक चालू करके चोरी करके फरार हो जाता था । चोरी की गई बाइक और एक्टिवा वह बेच देता था और इसमें से जो पैसे मिले वह मौजशोख के लिए उपयोग करता था । उसने मौजशोख के इरादे वाहनचोरी के अपराधों को अंजाम दिए होने की कबूलात की थी ।शहर क्राइमब्रांच के अधिकारियों ने आरोपी इब्राहीम उर्फ अभू उर्फ भजियो युनूसभाई मलेक के पास से उसने अभी तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया वाहनचोरी के अपराध संबंधी जानकारी लेकर वासणा में ३, पालडी में पांच और सरखेज में पांच मिलाकर कुल १३ वाहनचोरी के अपराधों का निराकरण लाया गया था । आरोपी ने पहले २०१६ में सारंगपुर हनुमानजीमंदिर के पास से एक स्प्लेन्डर बाइक की चोरी की थी और इस अपराध में धंधुका पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था इसे बोटाद पुलिस को भी सौंपा गया था ।

Related posts

માંડલમાં ભાજપના આગેવાનોએ સાત પગલા ખેડૂત કાર્યક્રમ નિહાળ્યો

editor

જયંતિ ભાનુશાળી હત્યા કેસનો ભેદ પોલીસે ઉકેલી નાખ્યો

aapnugujarat

सूरत में बढ़ा कोरोना कहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1