Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में सात वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में रास्तों के रिसरफेसिंग पीछे १००० करोड़ का खर्च

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में हुई ४० इंच से भी ज्यादा बारिश की वजह से शहर के विभिन्न छह जोन में कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के मुख्य और आंतरिक रास्ते टूट गये है इस परिस्थिति में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा पूरे शहर में पिछले सात वर्ष में रास्तों के रिसरफेसिंग की कार्यवाही करने के पीछे १००० करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्च किया गया फिर भी रास्तों की स्थिति जस की तस देखने को मिल रही है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में खराब रास्तों के मामले में पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से शहरीजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । शनिवार को शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में खराब रास्ते को लेकर परेशान ऐसे स्थानीय व्यापारी भी रोड पर आ गये थे इतना ही लेकिन उन्होंने रोड आवागमन के लिए बंद कर देने पर म्युनिसिपल प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये थे । इसके पहले शुक्रवार को विपक्ष कांग्रेस द्वारा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की दाणापीठ क्षेत्र में स्थित मुख्य ऑफिस में टूटे हुए रास्तों के मामले में उग्र प्रदर्शन किया गया था । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की होती सामान्य मासिक सभा में भी लगातार तीन बोर्ड बैठक से अहमदाबाद शहर के टूटे हुए रास्तों को लेकर विपक्ष के अलावा सत्ताधीश पार्टी के कॉर्पोरेटरों द्वारा पेशकश की जा रही है । इस परिस्थिति में शुक्रवार को स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक बाद मेयर गौतम शाह और स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल को ऐसी घोषणा करना अनिवार्य हो गया था कि, आगामी ३० दिन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल मिलाकर १०६ किलोमीटर के २११ रास्तों को रिसरफेस किया जाएगा इसके लिए हाल काम करती सात एजेन्सियों के बदले और दो यानी कि कुल नौ एजेन्सी को रास्तों के रिसरफेसिंग की कार्यवाही में शामिल किया जाएगा । अहमदाबाद शहर के विभिन्न छह जोन में स्थित मुख्य तथा आंतरिक यह मिलाकर कुल २०२ किलोमीटर के रास्ते टूटे हुए होने से इस मामले में हाईकोर्ट में की गई पीटिशन में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास से रिपोर्ट मांगा गया था ।

Related posts

ઉત્તર ગુજરાત અને સૌરાષ્ટ્રમાં હળવો વરસાદ થાય તેવી વકી

aapnugujarat

અમ્યુકો કચેરીમાં બાઉન્સરો તૈનાત કરાતાં જોરદાર વિવાદ

aapnugujarat

શ્રીરામનવમીની ભકિતભાવ સાથે કરાયેલી ભવ્ય ઉજવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1