Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में वी.एस., दाणापीट फायर सहित कई बिल्डिंग जर्जरीत

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मालिकी के ऐसे वीएस अस्पताल, दाणापीट फायर स्टेशन सहित के कई बिल्डिंग अहमदाबाद शहर में स्थित है जहां रिपेरिंग के अभाव में किसी भी समय में दुर्घटना होने की संभावना है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर के विभिन्न ब्रिज, सरकारी और निजी बिल्डिंगों पर लगातार सात दिन से भी ज्यादा समय तक लाईटिंग द्वारा रोशनी करने में म्युनिसिपल वहीवटी प्रशासन ने कोई कमी नहीं रखी थी वहीं दूसरी तरफ शहर के एलिसब्रिज क्षेत्र में स्थित म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित वीएस अस्पताल के बिल्डिंग की हालत जर्जरीत हो गई है । यह अस्पताल का वहीवट बोर्ड द्वारा चलाया जा रहा है जिसके चेयरमैन शहर के मेयर गौतम शाह खुद है । मेयर ने इसके पहले कई बार अस्पताल के राउन्ड लिया है लेकिन अस्पताल के परिसर में स्थित पुराने बिल्डिंग की रिपेरिंग मामले में आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । एक दलील दी जा रही है कि, अस्पताल के प्रांगण में ही ३३० करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च से सुपरस्पेशियल अस्पताल तैयार की जा रही है लेकिन इसके पहले पुराने बिल्डिंग में उपचार ले रहे दो हजार मरीज वोर्ड में ऊपर से आ रही पपड़ी तथा दीवालों में आयी दरारें को लेकर भय के तहत जीवन गुजारा कर रहे है । हाल में बच्चों के वोर्ड की पीछे की दीवाल पर से स्लेब टूट गया था । लेकिन फिर भी सत्ताधीशों का ध्यान नहीं जाता है । मेयर और वीएस बोर्ड के चेयरमैन गौतम शाह का कहना है कि, अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में जहां रिपेरिंग की जरूरत है इसकी एक सूची तैयार की जा रही है । दूसरी तरफ अहमदाबाद और शहर बाहर लोगों को बचाने के लिए आगजनी को लेकर लगातार डयुटी पर उपस्थित रहते ऐसे अहमदाबाद फायरब्रिगेड के दाणापीठ में स्थित बिल्डिंग की हालत भी जर्जरीत हुई है । पांचकूवा फायर स्टेशन में भी यही हालत है । चीफ फायर ऑफिसर एमएफ दस्तूर ने एक बातचीत में कहा है कि, इस बिल्डिंग में रहते फायरजवानों के परिवारजनों को परिवार के साथ अन्य दूसरी जगह पर चले जाने के लिए कहा गया है ।

Related posts

नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र में खुद मेयर ने झाडु लगाकर सफाई की

aapnugujarat

गांधीनगर मनपा विपक्ष नेता के पुत्र का शव नभोई नहर से मिला

aapnugujarat

મહાત્મા ગાંધી સ્મારક જનરલ હોસ્પિટલ ખાતે “આંતરરાષ્ટ્રીય વૃદ્ધ દિવસ” ઉજવાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1