Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र में खुद मेयर ने झाडु लगाकर सफाई की

प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को फिलहाल में तीन वर्ष पूरा हुआ और ३६वीं बार अपनी मन की बात कहते हुए प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा और अपने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए देशवासियों को किए गए अनुरोध की वजह से शहर में नवावाडज वोर्ड में अपना सबसे पहला तात्कालिक और असरकारक लागू होने के बाद अब नारणपुरा विधानसभा मत क्षेत्र में सफाई- स्वच्छता का कार्यान्वयन देखने को मिला था ।स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में खुद मेयर गौतमभाई शाह ने भी झाडु लगाया था । मेयर के साथ नवावाडज वोर्ड के प्रमुख भावेशभाई भरवाड, महामंत्री रामकुमार गुप्ता और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रास्तों पर कचरे को हटाकर, गंदगी हटाकर स्वच्छता का अलग तरीके से संदेश दिया था और यह जागरूकता के द्वारा लोगों को भी प्र्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में शामिल होने का संकल्प दिलाया गया था । मोदी की मन की बात में स्वच्छता के मुद्दे पर करायी गई अपील सुनने के बाद फिलहाल में नवावाडज वोर्ड में आज इसके कार्यान्वयन के दृश्य देखने को मिला था । नवावाडज वोर्ड भाजपा के महामंत्री मुकेशभाई पटेल, मंत्री रमेशभाई गीडवाणी, स्थानीय कॉर्पोरेटर भावनाबहन वाघेला, दक्षाबहन पटेल सहित के अग्रणियों और भाजपा के कई कार्यकर्ता निर्णयनगर से राणिप रोड के सार्वजनिक रोड पर कोई भी शर्म रखे बिना भरतडका में हाथ में झाडु लेकर सफाई अभियान चलाया गया था । प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यह स्वच्छता अभियान का घर-घर संदेश पहुंचाने के तहत नारणपुरा विधानसभा मत क्षेत्र में नवावाडज वोर्ड के औडा आवास, जय महादेवनगर सहित के क्षेत्र में खुद मेयर गौतम शाह, नवावाडज वोर्ड, भाजपा के प्रमुख भावेशभाई भरवाड, महामंत्री रामकुमार गुप्ता सहित के अग्रणियों और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने हाथ में झाडु लेकर सफाई अभियान चलाया गया था ।

Related posts

સુરતમાં અંતિમ સંસ્કાર માટે શેરડીના બગાસનો ઉપયોગ શરૂ કરાયો

editor

अहमदाबाद शहर में महामारी के केस में वृद्धि

aapnugujarat

ડભોઇ નગરપાલિકાના મહિલા પ્રમુખ તરીકે કાજલ બેન દુલાણીની વરણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1