Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत के इन्फ्रा सेक्टर में निवेश को मॉर्गन स्टेनली जुटाएगी १ अरब डॉलर

अमेरिकी कंपनी मॉगन स्टेनली भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए १ अरब ़डॉलर का पहला फंड बना रही है, जिसके लिए अगले महीने तक वह ४०-५० करोड़ डॉलर की रकम जुटा लेगी । उसे भारत के कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी की उम्मीद है, जिसका फायदा वॉल स्ट्रीट की दिग्गज कंपनी ने इस फंड के जरिए उठाने की योजना बनाई है । वहीं, भारत सरकार इकनोमिक ग्रोथ तेज करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दांव लगा रही है । मॉगन स्टेनली के इस फंड के लिए पेइचिंग में हेडक्वोर्टर रखने वाले एख इन्वेस्टमेंट बैंक से १५ करोड़ डॉलर के ऐंकर इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट मिल भी चुका है । सुत्रो ने बताया कि इसमें पश्विम एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सोवरेन फंड्‌स भी निवेश कर सकते है । १ अरब डॉलर का यह फंड अगले साल मार्च तक बंद हो जाएगा और इसकी लाइफ १० साल होगी । इसके साथ यह भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के तीन टॉप इन्वेस्टमेंट फंड्‌स में से एक बन जाएगा । आईडीएफसी ओल्टरनेटिव्स ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश के लिए दो फंड्‌स बनाए है । उसने इसके लिए २ अरब डॉलर की रकम जुटाई है वही, आईसीआईसीआई वेंचर, टाटा पावर के साथ मिलकर १ अरब डॉलर से अधिक का फंड बनाने जा रही है । मॉगन स्टेनली का यह फंड रोड, एयरपोर्ट, बंदरगाह और पावर प्लांट में निवेश करेगा । वह लोजिस्टिक्स और हेल्थकेयर, टेलिकम्यूनिकेशन्ज और एजुकेशन सेक्टर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी रकम लगा सकता है । इस खबर के लिए अमेरिकी बैंक ने कमेंट करने से मना कर दिया । इस फंड को आईडीएफसी ओल्टरनेटिव्स के पूर्व अधिकारी आईडीएफसी के प्राइवेट इक्विटी बिजनस की संस्थापक टीम का हिस्सा थे ।

Related posts

૪૦ લાખ સુધીનું વાર્ષિક ટર્નઓવર ધરાવતા ઉદ્યોગોને જીએસટીમાંથી મુક્તિ

editor

સેન્સેક્સ ૮૪ પોઈન્ટ અપ

aapnugujarat

IDBI બેંકમાંથી 51% હિસ્સો વેચવા સરકારની યોજના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1