Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

फेस्टिवल सेल पहले ई-कॉमर्स कंपनियो का ऐलान-ए-जंग

ई-कॉमर्स सेगमेंट में वर्चस्व की सालाना जंग फिर शुरु हो गई है । इस सेगमेंट की टॉप दो कंपनियों एमजोन और फ्लिपकार्ट ने एक दुसरे पर हमला करके अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि इस जंग को जीतने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा जाएगी । इस जंग का बिगुल फेस्टिवल सीजन से पहले फ्लिपकार्ट ने बजाया और उसके बाद एमजोन ने दुसरी कंपनियों को आगाह किया । एमजोन इंडिया के हेड अमित अग्रवाल पिछले साल की तुलना में इस साल फेस्टिवल सीजन में ग्राहको को दो एमजोन से सर्विस मिलेगी । दरअसल, पिछले साल की तुलना में इस साल फेस्टिवल सीजन में एमजोन इंडया डबल ओफरिंग्स देने जा रही है । कंपनी ने लोजिस्टिक्स की क्षमता भी बेहतर की है । इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट ने कहा था कि वह इस फेस्टिव सीजन में ग्रोस सेल्स में तीन गुना बढोतरी करेगी और एमजॉन से अपनी बढ़त को दोगुनी कर लेगी । उसने बताया था कि पिछले साल कंपनी ने पांच दिन की सेल में १.५५ करोड युनिट्‌स की बिक्री की थी, जबकि उसके मुताबिक एमजॉन की बिक्री १.५ करोड युनिट्‌स रही थी । फ्लिपकार्ट के क्लेम पर अग्रवाल ने कहा कि वह गलत ओपिनियन पर कमेंट नहीं करना चाहते । उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल सीजन की शुरुआत में ऐमजोन सिलेक्शन, डिलिवरी, वैल्यु, ट्रैफिक और थर्ड पार्टी ऐप्स से ऐक्टिव युजर्स की संख्या के लिहाज से लीडरशीप पोजिशन में है । उन्होंने बताया, सायंटिफिक और मैथेमेटिकल पैरामीटर्स के हिसाब से उनकी कंपनी सबसे आगे है । उन्होंने कहा, हम स्ट्रोन्ग मोमेंटम के साथ इस फेस्टिव सीजन में एंट्री कर रहे है । हम लीडरशिप पोजिशन में है । इसलिए हम ग्राहको को अब तक का बेस्ट एक्सपीरियंस देने जा रहे है । हम अपने इतिहास में इस सीजन के सबसे अच्छा रहने की उम्मीद कर रहे है ।

Related posts

બજારમાં તેજી : સેંસેક્સમાં ૨૯૫ પોઇન્ટ સુધી સુધારો

aapnugujarat

ઈન્ડિગોએ એર ઈન્ડિયા ખરીદવામાં રસ દાખવ્યો

aapnugujarat

એર ઈન્ડિયાને બેલઆઉટ પેકેજ આપવા સરકારની વિચારણા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1