Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में उल्टी-दस्त के २६ दिन में ७७९ केस दर्ज

अहमदाबाद शहर में पिछले तीन महीने से समय-समय पर लगातार हो रही बारिश के बीच मक्खीजनित बीमारी मलेरिया, जहरीली मलेरिया तथा डेन्ग्यू के सिर्फ २६ दिन में १८०० के अलावा केस दर्ज किए जाने से अहमदाबाद शहर में महामारी की परिस्थिति संबंधित हो तब तक परिस्थिति गंभीर होती देखने को मिल रही है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में जहां जुलाई महीने में हुई भारी बारिश के साथ शहर में अगस्त महीने की शुरूआत से जहां एक तरफ स्वाइन फ्लू की बीमारी ने आतंक मचाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ शहर में लगातार बारिश की वजह से जगह-जगह जमा हो जाने से बारिश के पानी के कारण मक्खीजनित महामारी की परिस्थिति फैल गई है । अहमदाबाद शहर में इस महीने की शुरूआत से २६ दिन में मक्खीजनित ऐसी मलेरिया, जहरीली मलेरिया और डेन्ग्यू के मिलाकर १८०० के अलावा केस दर्ज किए गए हैं । इस महीने की शुरूआत से २६ अगस्त तक में शहर में मलेरिया के कुल मिलाकर १५७८ केस सिर्फ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में दर्ज किया गया है । इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति निजी प्रेक्टिस करनेवालों के निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल बुखार, सर्दी, खांसी सहित के अन्य बीमारी के मरीज पहुंच रहे है । शहर में मलेरिया के साथ ही जहरीली मलेरिया के भी इस महीने में अभी तक में २४२ केस दर्ज किए गए हैं । इसके साथ ही एडीस इजीप्ती मच्छर के कारण फैलता डेन्ग्यु के भी २६ दिन में ९७ केस दर्ज होने से मक्खीजनित महामारी की स्थिति भी अब गंभीररूप धारण करती जा रही है । चिकनगुनिया के चार केस भी दर्ज हो गये है फिर भी प्रशासन द्वारा अहमदाबाद शहर में महामारी की परिस्थिति नियंत्रण के तहत होने का दावा किया जा रहा है । शहर में मक्खीजनित बीमारी के साथ जलजनित बीमारी की स्थिति भी फैल रही है । अहमदाबाद में प्रदूषित पानी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में इस महीने के २६ दिनों के दौरान उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर ७७९ केस दर्ज किए गए हैं । टाइफाइड के भी यह महीने में अभी तक में २०९ केस दर्ज किए गए हैं ।

Related posts

શ્રી સ્વામિનારાયણ ગુરુકુળ વિદ્યા સંકુલ ખાતે રક્ષાબંધનની અનોખી ઉજવણી

editor

NVBDCP શાખા દ્વારા જુન માસની મેલેરીયા વિરોધી માસ તરીકે ઉજવણી

editor

કેનાલમાં ડૂબવાથી યુવક અને યુવતીના મોતથી સનસનાટી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1