Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में बिजली के क़ड़ाको के साथ बारिशः कई जगह पानी भरे

अहमदाबाद शहर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन में दोपहर के समय में मेघगर्जना के साथ बारिश शुरू होने की वजह से शहर के कई निचलेवाले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया था । म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा शहर के रास्तों पर हुए गड्डे भरने के लिए गड्ढे में डाले गये कीचड़ की वजह से कई वाहनचालक वाहनों के साथ स्लीप होने की घटना सामने आयी है । इस दौरान सोमवार को हुई भारी बारिश के बीच अहमदाबाद शहर के मौसम की औसत बारिश ३७.२२ इंच हुई है । वासणा बेरेज का एक दरवाजा एक फीट खोला गया है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद सहित राज्य में ३१ अगस्त तक भारी बारिश होने की मौसम विभाग की तरफ से दी गई चेतावनी की वजह से रविवार को शाम के समय में अहमदाबाद शहर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के बाद सोमवार को दोपहर में दो बजे के करीब फिर एक बार आकाश बादल से छाया है । इसके अलावा कुछ ही मिनटों में बारिश शुरू होने पर शहर के कई क्षेत्रों में जिसमें उत्तर के नरोडा, नरोडा पाटिया, नारोल, लांभा नये पश्चिमजोन के प्रहलादनगर, पश्चिमजोन में स्थित पालडी, जमालपुर सहित के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर लोग फंस गये थे । सोमवार को शहर के पूर्व, उत्तर तथा दक्षिणजोन के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से लोग भारी परेशानी में आ गये थे । इसके अलावा सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने से नौकरी के लिए निकले वाहनचालकों के लिए अहमदाबाद शहर के टूटे हुए रास्तों को भरने के लिए म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा डाला गया कीचड़ घातक साबित हुआ है । शहर के कई क्षेत्र के रास्तों पर म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही के कारण वाहनचालक स्लीप होने की घटना भी हुई है । अहमदाबाद में सोमवार को लगातार दूसरे दिन में हुई बारिश की वजह से शहर के सभी छह जोन में निचलवाले कई स्थलों पर बारिश का पानी जमा हो गया था । अहमदाबाद शहर के पश्चिमजोन में दो फ्लायओवर ब्रिज या जिसमें इन्कमटैक्स और अंजली फ्लायओवरब्रिज भी शामिल है इसके सर्विसरोड पर ट्राफिकजाम के दृश्य देखने को मिले थे । अहमदाबाद शहर में आज हुई भारी बारिश के साथ ही शहर में मौसम की कुल बारिश ९४५.३२ मीलीमीटर यानी कि ३७.२२ इंच हुई हैं । वासणा बेरेज में जल स्तर १३४ फूट पर दर्ज की गई हैं । बेरेज का एक दरवाजा एक फूट खोला गया हैं । नदी में से १०५६ क्यूसेक पानी की जावक और नहर में ७९५ क्यूसेक आवक दर्ज हुई हैं । नये पश्चिमजॉन में एक पेड़ गिर गया हैं । जबकि मध्यजॉन में दो आवास भयजनक होने की शिकायत मिली हैं ।

Related posts

GST આસીસ્ટન્ટ કમિશનર નશાની હાલતમાં ઝડપાયા

aapnugujarat

ઉમિયા પાર્ટી પ્લોટના માલિકની ઘાતકી હત્યાના કેસમાં એકની ધરપકડ

aapnugujarat

અમિત શાહ ફરીથી ગુજરાતના પ્રવાસે આવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1