Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में स्वाइनफ्लू के ओर ७८ केस : ४ मरीज की मौत

राज्य के साथ अहमदाबाद शहर में भी यह महीने की शुरूआत से फैले स्वाइन फ्लू के सोमवार को और ७८ नये केस दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही और चार मरीज की मौत हुई है । अहमदाबाद में ११ मरीज वेन्टिलेटर पर और ५० मरीज ऑक्सिजन पर है । इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर में इस महीने की शुरूआत से ही स्वाइन फ्लू के हररोज नये केस दर्ज किए जा रहे हैं इसके साथ हररोज तीन से चार मरीज की मौत हो रही है । म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की जा रही होने का दावा किया गया फिर भी स्वाइन फ्लू को लेकर अहमदाबाद शहर में परिस्थिति चिंताजनक देखने को मिल रही है । शहर में पिछले २४ घंटे में नये ७८ केस दर्ज होने के साथ चार मरीज की मौत हुई है । अहमदाबाद शहर में राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ ही इस महीने की शुरूआत से ही स्वाइन फ्लू के केस की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार देखने को मिल रहा है फिर भी म्युनिसिपल हेल्थ विभाग सभी सुरक्षित होने का दावा कर रहा है । अहमदाबाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों का उपचार किए जा रहे के दौरान कई लापरवाही बरती जा रही है यह मामला जैसे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अलग-अलग वोर्ड के मेडिकल ऑफिसरों द्वारा अस्पतालों की खुद मुलाकात लेकर जांच किया जा रहा है वैसे-वैसे सामने आता रहा है । शहर के शाहपुर क्षेत्र में स्थित व्योमा नर्सिंग होम को सोमवार को म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा नोटिस दी गई है । यह अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए बनाये गये स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वोर्ड में अन्य मरीजों को रखे जाते होने का जांच के दौरान सामने आने पर नोटिस भेजा गया है । शहर में सोमवार को कुल २,८४,६३२ घरों की जांच की गई इसके दौरान कुल १७१५ शंकास्पद स्वाइन फ्लू के मरीज मिले थे । जिसमें से बी केटेगरी के ३७ मरीजों का उपचार किया गया है ।

Related posts

માર્ગ દુર્ઘટનામાં મોત અને ઇજાના કેસમાં વધારો થયો

aapnugujarat

राज्यभर में सब्जी की कीमत में ४० फीसदी वृद्धि

aapnugujarat

ગીર ગઢડા પોલીસ સ્ટેશનના લોક દરબાર નો કાર્યક્રમ યોજાયો .

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1