Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉम्प्युटर इंजीनियर विद्यार्थी पिछले १५ दिन से लापता : विद्यार्थी का मर्डर होने का पिता का आरोप

कलोल की आईआरसी कॉलेज में तीसरे वर्ष में अभ्यास करते १९ वर्षीय कॉम्प्युटर इंजीनियर विद्यार्थी पिछले १५ दिन से लापता होने पर वह अभी तक उसका शव नहीं मिलने पर उनके पिता भानुप्रसाद पुरूषोत्तमभाई पटेल ने उनके पुत्र की हत्या हुई होने का आरोप लगाया है । अपने दो मित्रों के साथ गये अपना एक पुत्र के मर्डर के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के दो सप्ताह के प्रयास बाद भी पुलिस ने यह समग्र प्रकरण में एफआईआर दर्ज नहीं करने पर दुखी पिता ने गुजरात हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट आर.जे. गोस्वामी के द्वारा राज्य के गृहसचिव, डीजीपी, कलोल डीवायएसपी, गांधीनगर डीएसपी, कलोल टाउन पुलिस स्टेशन के पीआई सहित के सत्ताधीशों को कानूनी नोटिस भेजा गया है ।इतना ही नहीं पुत्र के प्रकरण में एफआईआर दर्ज हो और अपराधियों को सजा कराने के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटटाने की चेतावनी भी विद्यार्थी के पिता ने दी है । कलोल की वखारिया वाडी के पीछे गणपति सोसायटी में रहते भानूप्रसाद पटेल ने राज्य के गृहसचिव सहित के सत्ताधीशों को भेजे गये कानूनी नोटिस के बारे में सीनियर एडवोकेट आर.जे. गोस्वामी ने बताया है कि, शिकायतकर्ता भानूप्रसाद पटेल का एक पुत्र सुधीर (उम्र.१९) कलोल की आईआरसी कॉलेज में कॉम्प्युटर इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष में अभ्यास करता था । १२.८.१७ को सुधीर अपने दो मित्र सावन राजुभाई नायक और विशाल ईश्वरभाई पटेल के साथ शिकायतकर्ता की बाइक लेकर कासवा कडी में गोगा महाराज के मंदिर दर्शन करने का कहकर निकला था लेकिन देर शाम और रात हो गई फिर भी नहीं आने पर शिकायतकर्ता ने आसपास के पड़ोसी, मित्रसर्कल, सगेसंबंधी और संभवित स्थानों पर जांच करने के बावजूद भी इसका पता नहीं चला । शिकायतकर्ता ने कलोल टाउन पुलिस स्टेशन में जानने के लिए एन्ट्री भी करायी गई थी । तारीख १४.८.१७ को पुलिस को सुधीर के साथ गये दो मित्र सावन नायक और विशाल पटेल ने जानकारी दी थी कि, सुधीर और वह लाकरोडा में नदी में नहाने गये थे और वहां वह डूब गया था ।

Related posts

સાણંદમાં વ્યાજખોરોનો આંતક : કુંટુંબી સભ્યોને માર મરાતા ચકચાર

aapnugujarat

આગામી બે-ત્રણ દિવસમાં ગરમીનો પારો વધીને ૪૪ ડિગ્રીને આંબી જશે

aapnugujarat

અલ્પેશનાં કાર્યક્રમનાં સંદર્ભમાં રાહુલ આજે ગુજરાત પહોંચશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1