Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वेजलपुर से जीवराजपार्क का रास्ता ज्यादा खराब हुआ

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के भ्रष्ट प्रशासन के कारण मोनसून की सिजन में पहले राउन्ड में सामान्य बारिश में शहरभर के रास्ते धुल जाने से ४५० करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान म्युनिसिपल तिजोरी को हुआ है ।  शहरभर के धुल हुए रास्ते में वेजलपुर वोर्ड का बलियादेव मंदिर से जीवराजपार्क चार रास्ता तक का रास्ता सबसे खतरनाक हो गया है । यह रास्ते पर भयानक गड्ढे हो गये है फिर भी निष्क्रिय प्रशासन द्वारा ईंट-पत्थर डालकर भरने की तक रूचि नहीं ली जाती है । वेजलपुर वोर्ड में वर्षों से भाजपा का वर्चस्व है । स्थानीय कॉर्पोरेटरों की पैनल में चार कॉर्पोरेटर भाजपा के है । औडा के समयकाल की वेजलपुर नगरपालिका में भी भाजपा का वर्चस्व था । रास्ते पर भयानक गड्ढे से नागरिक परेशान हो रहे है । टू व्हीलर चालकों के लिए तो यह रास्ते पर से निकलना चुनौतीपूर्ण है । सामान्य बारिश में गड्ढे में पानी जमा होने से टू व्हीलर चालक गड्ढे बीच में होने से वह चक्कर खाकर गिर जाते है । बूंदाबांदी बारिश होने की वजह से रोड का रिसरफेसिंग नहीं किया जा सकता है यह मामला समझा जा सकता है लेकिन इंजीनियर विभाग के उच्च अधिकारी रास्ते भर नहीं सकते है इसी वजह से लोगों में भारी नाराजगी है । म्युनिसिपल प्रशासन के अलावा स्थानीय कॉर्पोरेटरों पर लोग कड़ी आलोचना कर रहे है । इस बारे में नये पश्चिमजोन के एडिशनल सीटी इंजीनियर हरपालसिंह झाला को पूछने पर वह यह भयानक रास्ते से परिचित होने के दो दिन में भरने का आश्वासन देता है । लेकिन उनके दो दिन का अभी तक अंत नहीं आया है । दूसरी तरफ स्थानीय कॉर्पोरेटर दिलीप बगरिया, राजू मुखी, ईलाबहन पटेल, पन्नाबहन राव प्रशासन और शासकों के समक्ष यह रास्ते के बारे में पेशकश की जाने की बड़ी बातें कर रहे है । दिलीप बगरिया कहते है कुछ लोगों को रास्ते भरने के विरूद्ध आपत्ति है जिसके कारण बारिश रूके उस समय में पेचवर्क के काम करने की प्रशासन के समक्ष पेशकश किया है । यानी कि सत्ताधीश पेचवर्क करके देंगे ।

Related posts

અમેરિકા-કેનેડા બોર્ડર પર મોતને ભેટેલ ચૌધરી પરિવારના અંતિમ સંસ્કાર કરાયા

aapnugujarat

HSRP નંબર પ્લેટ લગાવવા માટેની મુદ્દત ત્રણ મહિના વધી

aapnugujarat

યુવતીનું સ્ત્રીબીજ કાઢી લેનાર પિયુષ પટેલની ધરપકડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1