Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्यभर में सब्जी की कीमत में ४० फीसदी वृद्धि

गुजरात में इस वर्ष सीजन की १४१ फीसदी बारिश होने से गुजरात के कई जिलों में हरा सूखा की स्थिति पैदा हो गई है । खेतों में पानी घुस जाने से करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है । कई राज्यों में भारी बारिश से फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान होने पर सब्जी की कीमत में वृद्धि देखने को मिल रही है । परिस्थिति ऐसी है कि, रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती प्याज और टमाटर की कीमत काफी ज्यादा । पिछले १० दिन की बारिश से सब्जी की कीमत में ४० फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई । जिसकी वजह से महिलाओं का बजट बिगड़ गया है । सब्जी के व्यापारियों के अनुसार अभी दीपावली तक स्थिति ऐसी ही रहेगी । दीपावली के बाद सब्जी की कीमत कम होने की संभावना है ।
फिलहाल जिस अनुसार सब्जी की कीमत में वृद्धि हुई है । इसकी सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है । अहमदाबाद शहर के सब्जी मार्केट के व्यापारियों ने बताया कि, फिलहाल प्याज के एक किलो की कीमत ६० से ८० रुपया है । प्याज की कीमत बढ़ जाने से परिस्थिति ऐसी बन गई है कि, ग्राहक अब आलू भी नहीं खरीदते हैं । बारिश से बाजार में नई सब्जी नहीं आ रही है । जिसकी वजह से कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है । सब्जी की कीमत बढ़ने से मार्केट में अब ग्राहकों की भीड़ भी नहीं दिखाई देती है । अभी १५ से २० दिन परिस्थिति ऐसी ही बनी रहेगी । दीपावली बाद सब्जी की कीमत कम होने की संभावना है लेकिन दीपवाली तक सब्जी की कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं दिखाई देती है । सब्जी की कीमत काफी बढ़ जाने से गरीब और मध्यम वर्ग की हालत बदतर बन चुकी है । विशेष करके महिलाओं की रसोई का बजट सब्जी की कीमत वृद्धि की वजह से बिगड़ गया है ।

Related posts

कांग्रेस ने गरीबी तो नहीं हटाया लेकिन गरीबों को हटाया : शाह

aapnugujarat

दूधेश्वर शनि मंदिर में १०८ दीए से जय श्री राम लिखकर जश्न

aapnugujarat

અમદાવાદમાં જૂની સોસાયટીઓના રિડેવલપમેન્ટમાં ફરી તેજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1