Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा धराशायी

सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में स्थित सिटीलाइट कॉम्पलेक्स का एक हिस्सा धराशायी हो गया । कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा धराशायी होने से फायर विभाग को जानकारी दी गई । जिसकी वजह से फायर विभाग का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और मलबे में कार, मोपेड सहित के दब गये वाहनों को निकालने का काम शुरू किया गया । हालांकि, गांधी जयंती की छुट्टी होने की वजह से लोगों का आवागमन नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई । नहीं तो बड़ी जनहानि होने की संभावना थी । घटना की वजह से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल फैल गया ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के सिटीलाइट कॉम्पलेक्स में दुकानों के साथ टयुशन क्लासीस भी स्थित है । लेकिन बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी होने की वजह से टयुशन क्लासीस बंद था और कई दुकानें बंद थी । जिसकी वजह से इस घटना में बड़ी दुर्घटना टल गई । कॉम्पलेक्स की दादर का हिस्सा धराशायी होने से कॉम्पलेक्स की दुकानों से लोग बाहर आ गये । धराशायी होने की वजह से दादर के हिस्से की वजह से लोगों में भय का माहौल फैल गया । हालांकि, कोई जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की । प्रशासन ने भी काफी राहत अनुभव की और मलबा हटाने काम तुरंत शुरू किया गया । सिटीलाइट कॉम्पलेक्स के दादर का हिस्सा टूटने के बाद आसपास के लोग दुर्घटना और मलबे के दृश्य देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में पहुंच गये । हालांकि, फायरब्रिगेड के जवानों ने उनको दूर रखकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया ।

Related posts

सीएम आवास योजना की अपार्टमेन्ट की दीवार धराशायी

aapnugujarat

કુકમા ખાતે ૪૦ લાભાર્થીઓ શૌચાલય સુવિધાથી લાભાન્‍વિત કરાયા – ૧૫૦ લાભાર્થીઓને ઉજ્જવલા અન્‍વયે ગેસ જોડાણ અપાયા

aapnugujarat

કેસર કેરીનો આગોતરો પાક ૨૦મી થી બજારમાં આવશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1