Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कश्मीर : २ अलग-अलग घटनाओं में ३ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में हुई २ अलग-अलग घटनाओं में ३ भारतीय जवान शहीद हो गये, वहीं ३ आतंकवादी भी मारे गए हैं । एक अन्य घटना में २ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं । गत रात से शोपियां के अवनीरा गांव में जारी मुठभेड़ में २ भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि ३ जवान घायल भी हुए हैं । इस मुठभेड़ में ३ आतंकवादी ढेर हुए हैं । सेना को मारे गए आतंकियों का शव मिला है । शोपियां के एसएसपी ने बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ फिलहाल जारी है । एहतियातन इस पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है । छुपे हुए आतंकियों की शंका के पूरे इलाके की तलाशी हो रही है । गत शाम को ही यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और ५५ राष्ट्रीय राइफल्स ने साझा ऑपरेशन चलाते हुए पूरे जैनपोरा इलाके को घेर लिया था ।
एक अन्य वारदात में जम्मू-कश्मीर के ही बांदीपुरा के हाजिन क्षेत्र में आतंकियों के एक समूह ने पुलिस के गश्तीदल पर हमला कर दिया । इस घटना में २ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं । पुलिस इस पूरे इलाके को खाली कराकर आतंकियों की तलाश में जुट गई है । यहां भी पुलिस ऑपरेशन जारी है । पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा पर भी तनाव बना हुआ है । गत शाम पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी । इस फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया । रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम करीब ५ बजे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी । प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है । दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में नायब सूबेदार जागराम सिंह तोमर शहीद हो गए । ४२ साल के तोमर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे । फायरिंग के दौरान उन्हें गोलियां लगीं और वह बुरी तरह जख्मी हो गए । उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया ।

 

Related posts

કેન્દ્ર અને રાજ્યો વચ્ચે ‘વેકસીન વોર’

editor

વંદે ભારત એક્સપ્રેસ ૧૫ ફેબ્રુઆરીથી શરૂ થશે

aapnugujarat

90% people agrees, support for Delhi’s AAP govt plan for free metro-bus rides for women

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1