Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हिमाचल : भूस्खलन के चलते ५० लोगों की मौत की शंका

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है । मंडी जिले में भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से हिमाचल रोडवेज की दो बसों में यात्रा कर रहे कम से कम ५० यात्रियों के मारे जाने की आशंका है । यह हादसा गत देर रात हुआ । एक बस चंबा से मनाली जा रही थी, जबकि दूसरी मनाली से जम्मू के कटरा के सफर पर थी । मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है । बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों बसें रिफ्रेशमेंट के लिए जोगिंदरनगर के पास कोटरूपी में रूकी थीं । इस दौरान बादल फटने और भूस्खलन के चलते एक विशाल पत्थर मनाली से कटरा जाने वाली बस के ऊपर आ गिरा । इसके बाद बस लुढ़कते हुए २०० मीटर तक नीचे जा गिरी । इस बस में ७-८ लोग सवार थे । उधर चंबा से मनाली जाने वाली बस पूरी तरह पानी में बह गई और लुढ़कते हुए खाई में लगभग २ किलोमीटर नीचे चली गई । यह बस पूरी तरह भरी हुई थी । बादल फटने और भूस्खलन के चलते सड़क का लगभग २५० मीटर हिस्सा बह गया है । जिसके बाद मंडी-जोगिंदरनगर सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है । वाहनों का वैकल्पिक रास्ते की ओर डायवर्ट किया गया है । घटना की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश के ट्रांसपॉर्ट मंत्री जीएस बाली ने बताया कि हादसे में करीब ५० लोगों के मारे जाने की आशंका है । रात २ बजे से राहत और बचाव का काम चल रहा है । मंडी जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी रात में लगभग १२.३५ बजे मिली । इसके बाद राहत और बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया । हादसे के बाद लगभग २५० मीटर में फैले मलबे की वजह से व्यस्त रहने वाला नैशनल हाइवे ब्लॉक हो गया है । प्रशासन ने सेना और एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए बुलाया है । बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं । प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ मंडी के डेप्युटी कमिशनर और पुलिस लगातार मौके पर मौजूद हैं ।

Related posts

ત્રાસવાદી હુમલા થશે તો જવાબી કાર્યવાહીનાં વિકલ્પો ખુલ્લાં છે : સંરક્ષણમંત્રી

aapnugujarat

દેશમાં કોરોનાના નવા કેસ ઘટીને ૧.૬૫ લાખ પર પહોંચ્યા

editor

૮૭ કરોડ બેન્ક ખાતા આધાર સાથે લિંક કરી દેવામાં આવ્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1