Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

गोरखपुर हादसे में डॉक्टर मसीहा बना : ऑक्सिजन सिलिन्डर के लिए रातभर इंतजाम किए

गोरखपुर के अस्पताल हादसे में जब एक के बाद एक खामिया सामने आ रही है । ऐसे में एक शख्स है, जो बच्चो और मरीजो के लिए मसीहा बनकर उभरा है । ये है डॉ. कफील अहमद डॉ. कफील बाल रोग विशेषज्ञ हा और हादसे के वक्त होस्पिटल में ही तैनात थे । डॉ. कफील रात भर ज्यादा से ज्यादा मरीजो को बचाने में लगे रहे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात करीब दो बजे डॉ. कफील को सुचना मिली कि कुछ देर में ओक्सीजन खत्म हो जाएगा ये सुनकर वह आनन फानन में अपने पहचान वाले डॉक्टरो के पास पहुंचे और ओक्सीजन के तीन सिलेंडर अपनी गाडी में लेकर शुक्रवार रात तीन बजे बीआरडी अस्पताल पहुंचे । गोरखपुर हादसे में ६० से ज्यादा मासुमों की मौत को साक्षी महाराज ने बताया नरसंहार इन तीन सिलिंडरो से बालरोग विभाग में सिर्फ १५ मिनट ओक्सीजन की आपूर्ति हो सकी । रातभर तो काम चल गया लेकिन सुबह सात बजे ओक्सीजन खत्म होते ही स्थिति गंभीर हो गई । इसके बाद भी डॉक्टर स्थिति को संभालने में लगे रहे । उन्होंने शहर के गैस सप्लायर से फोन पर बात की । बडे अधिकारीयो को भी फोन लगाया लेकिन किसीने फोन नही उठाया । डॉ. कफील अहमद एक बार फिर अपने डॉक्टर मित्रों के पास मदद के लिए पहुंचे और करीब एक दर्जन ओक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया ।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने कर्मचारी को खुद अपना एटीएम दिया और पैसे निकालकर ओक्सीजन सिलेंडर लाने को कहा । वहां मौजुद लोगो ने डॉक्टर के कोशिशो की काफी प्रशंसा की ।

Related posts

वरुण नेहरु-गांधी खानदान के इसलिए भाजपा में फीट नहीं : दिग्विजय

aapnugujarat

સિંગલ જીએસટી રેટ હાલ યોગ્ય રહેશે નહીં : જેટલી

aapnugujarat

આસારામને સકંજામાં લેનારને ૧૬૦૦ ધમકીભર્યા પત્ર મળ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1