Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

नेपाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से ३६ की मौत

नेपाल के कई जिलों में लगातार हुई बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम ३६ लोगों की मौत हो गई और १२ लापता हो गए हैं । गृह मंत्रालय के अनुसार दक्षिणी नेपाल के सुन्सारी जिले में ७ लोगों की मौत हुई है । सिंधुली जिले में ४, झापा में ४, बांके, मोरांग एवं पंच्छतर जिलों में ३-३ लोगों की मौत हो गई और अन्य लोगों की मौत विभिन्न जिलों में हई है ।
पूरे देश में बाढ़ और भूस्खलन की घटना की वजह से सैंकड़ों परिवार विस्थापित हो गए हैं । इसी बीच नेपाल मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं । नेपाल के गृह मंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां एकीकृत तरीके से राहत कार्य चलाने के लिए जुटेंगी । झापा, मोरांग सुन्सारी, सप्तारी, सिराहा, सरलाही, रौताहत, बांके, बरदिया और डांग बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं । मोरांग में सैकड़ों घर पानी में डूब गए । बिराटनगर हवाईअड्डे में बाढ़ का पानी घुसने के कारण उसे बंद कर दिया गया । लगातार बारिश से आई बाढ़ ने निचले तराई इलाके में तबाही मचा दी है । पानी में फंसे हजारों लोगों को विस्थापित किया गया है । मीडिया ने गत दिन यह जानकारी दी । मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात से बाढ़ के कारण हजारों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है । संपत्ति, पशुधन, मवेशियों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । कई नदियों में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और इससे लोगों के घर और आजीविका को खतरा पैदा हो गया है । गत दिन सप्तकोशी, कनकाई, बाबाई, राप्ती और मोहना जैसी प्रमुख नदियों की घाटियों में यही स्थिति बरकरार रही । बाढ़ ने बांके, बर्दिया, धनुसा, सप्तारी, सिराहा, सुनसारी और मोरांग जैसे जिलों में कहर बरपाया है । मॉनसून की शुरूआत के बाद से ही सप्तारी सबसे अधिक प्रभावित है ।

 

Related posts

Russia agrees with Saudi Arabia to extend by 6 to 9 months deal with OPEC : Putin

aapnugujarat

मंत्रिमंडल में शामिल न होने पर नाराजगी नहीं, हमें मंजूर नहीं था मोदी सरकार का प्रस्तावः नीतीश कुमार

aapnugujarat

ભાજપ કાર્યકરોની ઓળખ માં ભારતીના લાલ તરીકે છે : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1