Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में ३०,७२२ सीटें रिक्त हुई

गुजरात में एडमिशन कमिटी द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग की ३१ सरकारी और ५ ग्रान्टेड सहित १०५ सेल्फ फाईनान्स कॉलेजों की कुल ६६,७१५ सीटों के दूसरे राउन्ड के अंत में सेल्फ फाईनान्स कॉलेजों में २६,६९४ सीटें रिक्त हुई है । ग्रान्टेड कॉलेजों में ४,०२८ सीट रिक्त रहने से कुल ३०,७२२ सीट रिक्त रह गई है । यह सीटों को भरने के लिए ८ अगस्त से ऑफ लाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी । इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सूची जारी करने के बाद इसका संपूर्ण कार्यक्रम समिति की वेबसाइट पर जारी होगा ।  डिप्लोमा इंजीनियरिंग में अब रिक्त सीट पर प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार तक मेें अपना लोग इन में से ऑन लाइन सहमति देनी होगी जिन्होंने सहमति दी होगी उसकी सूची ६ अगस्त को जारी किया जाएगा । राज्य में कक्षा-१० पास करने के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखा में गत वर्ष २८ हजार सीटें रिक्त रह गई थी । इस वर्ष में यह आंकड़ा बढ़कर ३०,६९४ जितना हुआ है । गत वर्ष की तुलना में २००० से ज्यादा सीट रिक्त रहेगी ।

Related posts

आरटीई को लागू नहीं स्कूलों के विरूद्ध कार्यवाही : हाईकोर्ट

aapnugujarat

ગુજરાત યુનિવર્સિટીમાં પરીક્ષાઓ હવે ૨૪ નવેમ્બરે લેવાશે

editor

લક્ષ્મીપુરા નંદાસણ શાળામાં ક્લસ્ટર કક્ષાનો વિજ્ઞાન મેળો યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1