Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में ३९४ टन मिट्टी-कचरे का निराकरण लाया गया

शहर में बारिश ने विराम लेने के बाद म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध के स्तर पर सफाई कामकाज शुरू किया गया है जिसकी वजह से गुरुवार को दिन में ३९४ टन जितनी मिट्टी-कचरे का निराकरण लाने के साथ ही १५६३ लोगों के ब्लड स्मीयर लिया गया है । म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न छह जोन में ५३ जेसीबी, २७ बोबकेट, १२९ डम्पर, २७ ट्रैक्टर, १८१ साधारण ट्रैक्टर के साथ मध्यजोन में से ६२, पूर्वजोन में से ६७, पश्चिमजोन में से ५८, उत्तरजोन में से ५४, दक्षिणजोन में से ६३, नये पश्चिमजोन में से ९० टन मिलाकर कुल ३९४ टन मिट्टी-कचरे का निराकरण लाया गया है । इसके साथ हरएक मध्यजोन में मोबाइल मेडिकल वान द्वारा स्लम क्षेत्रों में मरीजों की जांच की गई है जिसमें नये पश्चिमजोन में १२६, पश्चिमजोन में ९२, दक्षिणजोन में १८७, पूर्वजोन में १०८, उत्तरजोन में ०० और मध्यजोन में ९९ मिलाकर कुल ६१२ के अलावा मरीजों की जांच की गई है । शहर में ३०,०२५ किलोग्राम जंतुनाशक दवाई का छिटंकाव करके १४९४ क्लोरिन टेस्ट किया गया है । ४०,५०० क्लोरिन की दवाई का वितरण किया गया है । इसके साथ ही १४५ इकाई को नोटिस देकर पानी के १८४ सेम्पल लिए गए हैं । ३८२०० वहीवटी चार्ज वसूल किया गया है । मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ७९० लीटर मलेरिया ओइल का छिटंकाव किया गया है कुल मिलाकर १२३९० घरों तथा २२१९८ रुमों में आईआरएस के काम करने के साथ ३६०९३ घरों में फोगिंग करके कुल १५६३ लोगों के ब्लड स्मीयर लिया गया है । शहर में फोगिंग के काम के लिए कुल २२२ वानफोग और ८ लीको मशीन की मदद ली जा रही है । इसके अलावा सभी अर्बन हेल्थ सेन्टर पर से शंकास्पद मलेरिया तथा डेन्ग्यु बुखार के सेम्पल लिए जा रहे है । डोर टू डोर के सर्वे के दौरान रेपिड टेस्ट कीट द्वारा भी निराकरण लाया जा रहा है ।

Related posts

કેરી, શાકભાજી, કઠોળ પાકોને નુકસાનઃ વલસાડમાં બદલાયો મોસમનો મિજાજ

aapnugujarat

દેશની છબી ખરડવા બદલ કોંગ્રેસ લોકોની માફી માંગે : ગજેન્દ્રસિંહ શેખાવત

aapnugujarat

ગુલબર્ગ હત્યાકાંડ કેસમાં ઝાકિયાની અરજી પર હવે ૨૬મી સપ્ટેમ્બરે ચુકાદો જાહેર કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1