Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गर्भाशय कैंसर के बहाने पति को जेल से बरी कराने का प्रयास

शहर के दरियापुर क्षेत्र के मर्डर केस के एक केस में साबरमती जेल में रहे कैदी पति को कोर्ट से अंतरिम जमानत देने के लिए उनकी पत्नी ने अपने गर्भाशय के ऑपरेशन का नाटक की बात करके इसके फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश करके गलत तरीके से अपने पति का जमानत लेने के लिए प्रयास किया था लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन में महिला ने पेश किए गए दस्तावेज फर्जी और इसके गर्भाशय का कोई कैंसर नहीं होने की सच्चाई कोर्ट के समक्ष आने पर एडिशनल सेशन्स जज एमके चौहाण ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की थी । कोर्ट ने अर्जीकर्ता महिला की कड़े शब्दों में फटकार लगाकर इसकी आलोचना की थी । कोर्ट के मूड को पहचानकर आखिर में महिला ने अपने पति के अन्तरिम जमानत अर्जी वापस लेनी पड़ी थी । शहर के दरियापुर क्षेत्र में मेणवाड म्युनिसिपल स्कूल के पास रहते सेजलबहन भद्रेशकुमार राठोड ने अपने पति भद्रेश उर्फ भुरजी मफाजी ठाकोर के ३० दिन के अन्तरिम जमानत के लिए अर्जी की थी । जिसमें अर्जीकर्ता को गर्भाशय का कैंसर होने से इसकी ऑपरेशन की तारीख १८.७.२००७ निश्चित हुई होने से पैसे की और अन्य व्यवस्था के लिए पति की उपस्थिति की महत्वपूर्ण जरूरत होने से उनको जमानत देने के लिए कोर्ट से विनंती की थी । हालांकि, यह जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान मुख्य सरकारी वकील सुधीर बी. ब्रह्मभट्ट ने अर्जीकर्ता महिला ने अपनी बीमारी के बारे में वीएस अस्पताल के पेश किए मेडिकल दस्तावेज की दरियापुर पुलिस के द्वारा जांच की गई थी और इसमें चौंकानेवाली सच्चाई सामने आयी थी कि, यह महिला को गर्भाशय के कैंसर की कोई बीमारी नहीं है । जिसके मुख्य सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने कोर्ट को बताया कि, प्रस्तुत केस में अर्जीकर्ता महिला ने मर्डर केस में जेल में रहे अपने पति को बरी कराने के लिए बीमारी के फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश किया गया है कि, जो काफी गंभीर कहा जाएगा । पुलिस ने किए वेरिफिकेशन में वीएस अस्पताल के डॉक्टर का ब्यान लिया गया है, इसमें स्पष्ट होता है, यह महिला ने डॉक्टर को गर्भाशय के कैंसर की कोई बात नहीं की है और डॉक्टरों ने इसके ऑपरेशन के लिए सलाह सूचना या चोपडी में कोई लिखित नोट नहीं किया है ।

Related posts

મહેસાણા જિલ્લા ખાતે પોલીસ અધિક્ષક અને નિવાસી અધિક કલેકટરે વેકસીન લીધી

editor

નારોલમાં સાતમા માળેથી પટકાતાં મહિલાનું મોત

aapnugujarat

સફાઇ કામદારોની હાજરી ફરજિયાત ભરો : અમદાવાદ મ્યુનિ. કમિશનર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1