Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कुबेरनगर की म्युनिसिपल स्कुल में तालाबंदी करने के मुद्दे पर अभिभावकों को उत्तेजित करने पर कार्रवाई की तैयारी

अहमदाबाद शहर में उत्तरजोन में स्थित कुबेरनगर इलाके की म्युनिसिपल स्कुल की तालाबंदी करने की घटना में इसी स्कुल में जिम्मेदारी संभालते शिक्षकों का हाथ होने की बात सामने आई हैं । मिली जानकारी के अनुसार उत्तरजोन के कुबेरनगर इलाके में स्थित म्युनिसिपल स्कुल का समय सुबह की जगह ११ से ५ का करने पर विरोध में गत दिन स्थानिक इलाके के अभिभावकों द्वारा स्कुल दूर होती है यह वजह दिखाकर स्कुल में तालाबंदी करने पर स्कुलबोर्ड के सत्ताधिकारी स्कुल में पहुंच गए थे । अभिभावकों के साथ बातचीत कर निर्णय लेने के लिए दो दिन का समय मांगा था । इस तरफ म्युनिसिपल स्कुल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा तालाबंदी की वजह की जांच शुरु कर दी गई हैं।  तब चौकाने वाला खुलासा हुआ हैं । इस स्कुल में जिम्मेदारी संभालते  अधिकत्तर शिक्षक दोपहर के समय स्कुल छूटने के बाद अन्य जगह पर नोकरी करते होने या बाद में अन्य व्यवसाय करते होने की बात सामने आई हैं । मिली जानकारी के अनुसार सुबह स्कुल का समय ७ से ११.३० का था उश समय जिम्मेदारी संभालते शिक्षक घर से ९ से ९.३० घंटे एसी ११.३० बजे वापस जाते थे । दोपहर का समय करने पर अन्य जगह पर जो व्यवसाय या नौकरी करते थे वह नहीं जा पा रहे हैं । जिसके कारण उन्होंने अपने फायदे के लिए अभिभावकों को उत्तेजित कर स्कुल का समय बदलवाने के लिए तालाबंदी जैसे आंदोलन करने के लिए कहा था । जिसके बाद गुरुवार को अभिभावकों द्वारा तालाबंदी की गई थी । खुलासे के बाद म्युनिसिपल स्कुलबोर्ड के सत्ताधिकारियों ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी दिखाई हैं ।

Related posts

કોરોના સંક્રમણ ઘટતાં પાંચ રાજ્યોમાં ફરીથી સ્કૂલ કોલેજાે ચાલુ થશે

editor

कक्षा-५, ८ के विद्यार्थियों को फेल करने का नियम लागू होगा

aapnugujarat

આરટીઇની પ્રવેશ પ્રક્રિયા બે મહિનાનાં વિલંબ બાદ શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1