Aapnu Gujarat
ટેકનોલોજી

डेटा लीक पर सुप्रीम ने फेसबुक और वॉट्सएप को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गोपनीयता नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस जारी किया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि लोगों की गोपनीयता बेहद अहम है। इस साल जनवरी में फेसबुक और वॉट्सएप ने भारत में नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी। अब इस मामले में आगे की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। दायर याचिका में बताया गया है कि वॉट्सएप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी से लोगों की निजता का हनन हो रहा है। साथ ही लोगों का डेटा लीक किया जा रहा है। आरोप ये भी लगाया गया की वॉट्सएप और फेसबुक यूरोप के लिए अलग नियम रखते हैं और भारत के लिए अलग नियम हैं, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों कंपनियों से जवाब तलब किया है।
वॉट्सएप की नई पॉलिसी के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन ज्यादा है। ऐसे में अब यूजर्स का डेटा फेसबुक के पास ज्यादा होगा। हालांकि पहले भी वॉट्सएप का डेटा फेसबुक के पास जाता था। वहीं नई पॉलिसी में मैसेजिंग ऐप ने कहा कि यूजर वॉट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस देते हैं। इसके अलावा कोई भी यूजर इस मैसेजिंग ऐप का उपयोग सिर्फ सीमित उद्देश्य के लिए ही करेगा।

Related posts

ટ્રમ્પે ઓરેકલની સાથે ટીકટૉકની ડીલને મંજૂરી આપી

editor

કોરોનાકાળમાં ગૂગલ સર્ચ, યૂટ્યૂબને રેકોર્ડ આવક થઈ

editor

इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण अर्थव्यवस्था में दे सकता है 1,000 अरब डॉलर का योगदान : प्रसाद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1