Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

किसान आंदोलन पर CM नीतीश का बयान – कृषि कानून से होगा फायदा

कृषि बिल को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों से आए हजारों किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच किसान आंदोलन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत करना चाहती है, जब बातचीत हो जाएगी तो किसानों को सही मायने में ये जानकारी मिल जाएगी कि उनकी किसी भी फसल की खरीद में कोई बाधा नहीं आने वाली है। ये आंदोलन अकारण हो रहा है। वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर सरकार भी गंभीर दिखाई दे रही है। सोमवार को एक बार फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘नए कृषि कानून एपीएमसी मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं। मंडियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी। नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी दी है। जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पाएगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर।’

Related posts

હરિયાણાના પૂર્વ સીએમ ચૌટાલાએ ૮૨ વર્ષે તિહાર જેલમાંથી પાસ કર્યું ધો-૧૨

aapnugujarat

Situation at India’s borders with China is under control : Army chief General Naravane

editor

INDORE LOKSABHA : કોંગ્રેસી ઉમેદવાર અક્ષય કાંતિ બમે નોમિનેશન પાછું ખેંચ્યુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1