Aapnu Gujarat
Uncategorized

गुजरात का मल्टी लेवल मार्केटिंग घोटाला किंग जहीर राणा मुंबई से गिरफ्तार

गुजरात का मल्टी लेवल मार्केटिंग का घोटाला किंग जहीर राणा एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। कमीशन का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने के आरोप में सीआईडी क्राइम ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया है। मल्टी लेवल मार्केटिंग के जरिए एक समय में देश के विभिन्न शहरों में 300 करोड़ रुपए का कारोबार फैलाने वाला जहीर राणा जेल से छूटने के बाद एक बार फिर गुजरात में महाराष्ट्र में अपने ठगी का जाल बिछा कर लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर भूमिगत हो गया था। वडोदरा में हेल्थ कार्ड की एक स्कीम लांच करके जहीर राणा व उसके पुत्र अजीम राणा ने सिलवासा के दो युवक से करीब 3800000 रुपए का निवेश कराकर उसके साथ धोखाधड़ी की थी। गुजरात क्राइम ब्रांच उसकी शिकायत पर राणा को मुंबई से गिरफ्तार कर गुजरात लेकर आई।
सुपरनोवा कंपनी के मैनेजर सचिन खडसे वह संतोष पाठक ने अपने मित्रों से जहीर राणा की ओरेकल रिटेल प्राइवेट लिमिटेड में 38 लाख रुपए का निवेश कराया था। इसके बाद राणा पिता पुत्र ने वडोदरा का ऑफिस बंद कर दिया और फोन भी बदल लिया। उनकी शिकायत पर गुजरात पुलिस ने राणा की तलाश शुरू की। पैसों के दम पर जहीर राणा फिल्म अभिनेता व कई नामी खिलाड़ियों को अपने कार्यक्रमों में बुलाता था तथा उनसे उद्घाटन कराता था। लोगों को ठगने की यह उसकी मॉडस ऑपरेंडी भी थी।
महाराष्ट्र में आईपीएल की तरह ही एक प्रीमियर लिंक करा कर राणा ने लोगों को सट्टा खिलाकर करोड़ों रुपए जमा किए थे। लीग का उद्घाटन उसने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कराया था। अहमदाबाद में रेनबो के नाम से एक कंपनी शुरू कर जहीर राणा ने देश के विभिन्न शहरों से करीब 300 करोड रुपए एकत्रित कर एक बड़ा घोटाला किया था। एलिस ब्रिज पुलिस इस मामले में जहीर राणा को 6 साल पहले वांटेड घोषित किया था। पुलिस अब पूछताछ के लिए रही राणा को साबरमती मध्यस्थ जेल से हिरासत में लेगी।

Related posts

લીંબડીમાં ૩ કોરોના પોઝિટિવ કેસ

editor

PKL-7: Bengal Warriors defeated Telugu Titans by 40-39

aapnugujarat

કોંગ્રેસ સુપ્રીમના નામે પણ જુઠ્ઠાણા ફેલાવે છે : ઉનામાં રૂપાણીએ જનમેદની સંબોધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1