Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की अंतोदय पहल

स्वाधीनता दिवस की 74वी वर्षगांठ पर भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली मण्डल ने अन्तिम व्यक्ति (अंतोदय) तक बैंक की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य 74 सीएसपी आऊटलेटस – ग्राहक सेवा केन्द्र की पहल से प्रधानमंत्री जन धन योजना एवम बैंकिंग कवरेज को विस्तार दिया है।  

एसबीआई नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) विजय रंजन ने आज उत्तराखंड(21), पश्चिम उत्तर प्रदेश(20) एवम् दिल्ली हरियाणा एनसीआर(33) के 74 नए सीएसपी आऊटलेट (ग्राहक सेवा केन्द्र – बैंक मित्र) का वर्चुअल ई-उद्घाटन किया। इन केन्द्रो पर धन जमा एवं निकासी के साथ साथ नए खाते खोलने, पासबुक प्रिंटिंग, धन प्रेषण एवं प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

74 नए केंद्र खुलने के साथ ही नई दिल्ली मण्डल में 4000 से अधिक ( एसबीआई के पेन इन्डिया 63000+) सीएसपी आऊटलेटस हो जाएंगे। सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को बैंकिंग सुविधा आसानी से उपलब्ध रहेगी तथा यह रोजगार बदोतरी में सहायक हैं। 

सीजीएम रंजन ने ई-उद्घाटन करते हुए सीएसपी को भारतीय स्टेट बैंक की कियोस्क बैंकिंग, प्रधानमंत्री जन धन योजना एवम् सामाजिक सुरक्षा योजना के फ़ायदे आम आदमी तक पहुंचाने की महती जिम्मेदारी से अवगत कराया तथा उन्होने कोविड महामारी के दौरान बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्रो द्वारा दी गई उनकी सेवाओं की प्रशंसा भी की। रंजन ने कुछ सीएसपी कर्मियों से वार्तालाप भी किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीराम आय्यर ने बैंक मित्र – ग्राहक सेवा केन्द्रों से आम जन तक बैंकिंग सुविधा, रुपए कार्ड के साथ साथ सामजिक सुरक्षा योजना तथा प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) एवम् अटल पेंशन योजना का लाभ अंतिम पंक्ति के प्रधानमंत्री जन धन योजना खाताधारक तक सुगमता से पहूंचाने को पुण्य कार्य के रूप में रेखांकित किया।

Related posts

कांग्रेस हेडक्वार्ट्रर से कुछ ही दूरी लगाई गई राफेल की एक प्रतिकृति

aapnugujarat

દેશમાં આતંકી ઘટનાઓમાં ધરખમ ઘટાડો થયો

aapnugujarat

दिल्ली में 40 साल बाद जमुना किनारे बाढ़ का खतरा मंडराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1