Aapnu Gujarat
રમતગમત

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 21 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल और तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल किए गए हैं। यह दौरा पहले जुलाई में खेला जाना था, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले 26 सदस्यीय टीम घोषित की थी, इसमें से 21 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बेन मैकडरमॉट, मिशेल नेसेर और डार्सी शॉर्ट इस दौरे पर नहीं जाएंगे। तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीनों मैच 4, 6 और 8 सितंबर को साउथम्पटन में खेले जाएंगे। इसके बाद मैनचेस्टर में तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के मैच 11, 13 और 16 सितंबर को खेले जाने हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः-
एरन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

Related posts

બેંગ્લોર ટેસ્ટના પ્રથમ દિવસે ભારતના ૬ વિકેટે ૩૪૭ રન

aapnugujarat

रजत शर्मा ने डीडीसीए अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

aapnugujarat

India defeated West Indies by 125 runs in WC 2019

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1