Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने बने देश के नए आर्मी चीफ

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने देश के नए थलसेना प्रमुख बने। जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार संभाला। जनरल बिपिन रावत ने रिटायर होने के बाद सारी जिम्मेदारी जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को सौंपी और उनको शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि जनरल रावत अब देश पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) होंगे। वे नए साल पर अपना पदभार संभालेंगे। लेफ्टिनेंट नरवाने फिलहाल सेना उप प्रमुख हैं। लेफ्टिनेंट नरवाने सितम्बर में सेना उप प्रमुख बनने से पहले सेना के ईस्टर्न कमान के प्रमुख थे, जो चीन के साथ लगती करीब चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है। अपने 37 वर्षों के सेवा काल में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का कमान संभाला और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंटरी ब्रिगेड का नेतृत्व किया। वह श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे और तीन वर्षों तक म्यामां स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं। वह जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंटरी रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन प्राप्त हुए।

Related posts

लालू की बिगड़ती हालत के लिए राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप जिम्मेदार : पप्पू यादव

aapnugujarat

Elections to 10 Rajya Sabha seats in UP and 1 in Uttarakhand on Nov 9

editor

राहुल ने पर्रिकर से मुलाकात कर तबीयत का हाल जाना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1