Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने स्मिथ

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 1946 में बना रिकाॅर्ड तोड़ा और आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डाॅन ब्रैडमैन को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ गए। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन लेकर इस आंकड़े को छुआ। उन्होंने 73 वर्ष पुराना इंग्लैंड के वेली हामंड का रिकार्ड तोड़ा। हामंड ने 131 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे जबकि स्मिथ की यह 126वीं पारी थी। भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘सबसे तेज 7000 रन। तुम स्टार हो स्टीव स्मिथ।’ स्मिथ ने ब्रैडमेन को भी पछाड़ा जिनके 6996 रन है। स्मिथ ने इस साल एशेज श्रृंखला में सात पारियों में 774 रन बनाए थे। स्मिथ ब्रिस्बेन में पहले ही टेस्ट में ये रिकार्ड बना लेते लेकिन अप्रत्याशित ढंग से चार रन पर आउट हो गए। अब उनका लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा जिनके 7110 रन हैं। आस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में सर्वाधिक 13378 रन बनाए हैं ।

Related posts

India defeated West Indies by 125 runs in WC 2019

aapnugujarat

BCCI का दबाव…? टी20 वर्ल्ड कप तक नहीं दिखेंगे माही

aapnugujarat

વિરાટ કોહલીએ કેપ્ટનશીપ અને બેટ્‌સમેન તરીકે ખાસ મુકામ હાંસલ કર્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1