Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना-चांदी एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर

वैवाहिक मौसम में आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपए चमककर 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 275 रुपए की बढ़त में 46,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही आधा फीसदी की तेजी से भी आज स्थानीय बाजार में सोने को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 7.80 डॉलर चढ़कर 1,463.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,470.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related posts

બજારમાં ફરી રિકવરી : સેંસેક્સ ૨૮૭ પોઇન્ટ સુધરીને બંધ રહ્યો

aapnugujarat

ગૂગલે ખુદ કહ્યું કે ૫ કરોડ લોકોનાં ડેટા ખતરામાં

aapnugujarat

GST, નોટબંધીથી લગ્નની સિઝન પર માઠી અસર થશે : એસોચેમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1