Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आज से चार दिवसीय योग शिबिर शुरुः २१ जून को विश्व रिकोर्ड

विश्व योग दिवस २१ जून को हैं । इससे पहले आज से अहमदाबाद शहर में चार दिवस के योग शिबिर का आरंभ किया गया हैं । २१ जून के दिन विश्व रिकोर्ड करने के२ लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं । अहमदाबाद शहर में आज से शुरु हुए चार दिवसीय योग शिबिर कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोग प्रातः सुबह से जीएमडीसी ग्राउन्ड में पहुंच गए थे । योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगो को विभिन्न योग और प्राणायम कराए थे । आज के कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा वल्लभ काकडिया भी उपस्थित रहे थे । लोगों के साथ मंत्री और कलेक्टर  ने भी योग किए थे । अहमदाबादद के मेयर गौतम शाह भी उपस्थित रहे थे । इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि योग आसन करने संबंधित सीमीत नहीं हैं । लेकिन रोग मुक्त और तनाव मुक्त  रहने के लिए भी योग एक माध्यम हैं । २१ जून के दिवस विश्व योग दिन मनाया जाता हैं । इस दिन विश्व रिकोर्ड करने लोग बड़ी संख्या में शिबिर में पहुंचने उत्साही थे । इस दिन शिबिर में पहुंचने के लिए वेबसाइट के माध्यम से अब तक कुल मिलाकर २३६६४ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं । जबकि मिसकॉल सुविधा द्वारा ७८४४३ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं । इस दिन सुबह ५ से सात बजे तक जीएमडीसी ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा राज्यपाल ओपी कोहली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहने वाले हैं । बाबा रामदेव ने कहा कि इस दिन २०० देशों में योग दिवस मनाया जाएगा । भारत में ६०० जिले, पांच हजार से अधिक तहसील और एक लाख से अधिक गांव योग में शामिल होगे । शिक्षा मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा ने कहा कि २१ जून को जीएमडीसी तथा दादा साहेब के पगले के पास युनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउन्ड , युनिवर्सिटी होस्टेल केम्पस, युनिवर्सिटी होस्टेल ऐसे पांच जगहों पर का२र्यक्रम का आयोजन किया गया हैं । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण से करीब लाख बच्चे २१ जून को इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं ।

Related posts

દિલ્હીમાં બીટીપી નેતા મહેશ વસાવા અને અરવિંદ કેજરીવાલ વચ્ચે બેઠક યોજવામાં આવી

aapnugujarat

હિંમતનગર પોલીસ પરેડ ગ્રાઉન્ડ ખાતે પ્રજાસત્તાક પર્વની ઉજવણી કરાઈ

editor

થરામાં ઠેર ઠેર ગણપતિ દાદાનું આગમન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1