Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आज से चार दिवसीय योग शिबिर शुरुः २१ जून को विश्व रिकोर्ड

विश्व योग दिवस २१ जून को हैं । इससे पहले आज से अहमदाबाद शहर में चार दिवस के योग शिबिर का आरंभ किया गया हैं । २१ जून के दिन विश्व रिकोर्ड करने के२ लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं । अहमदाबाद शहर में आज से शुरु हुए चार दिवसीय योग शिबिर कार्यक्रम में हिस्सा लेने लोग प्रातः सुबह से जीएमडीसी ग्राउन्ड में पहुंच गए थे । योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगो को विभिन्न योग और प्राणायम कराए थे । आज के कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा वल्लभ काकडिया भी उपस्थित रहे थे । लोगों के साथ मंत्री और कलेक्टर  ने भी योग किए थे । अहमदाबादद के मेयर गौतम शाह भी उपस्थित रहे थे । इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि योग आसन करने संबंधित सीमीत नहीं हैं । लेकिन रोग मुक्त और तनाव मुक्त  रहने के लिए भी योग एक माध्यम हैं । २१ जून के दिवस विश्व योग दिन मनाया जाता हैं । इस दिन विश्व रिकोर्ड करने लोग बड़ी संख्या में शिबिर में पहुंचने उत्साही थे । इस दिन शिबिर में पहुंचने के लिए वेबसाइट के माध्यम से अब तक कुल मिलाकर २३६६४ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं । जबकि मिसकॉल सुविधा द्वारा ७८४४३ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं । इस दिन सुबह ५ से सात बजे तक जीएमडीसी ग्राउन्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा राज्यपाल ओपी कोहली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहने वाले हैं । बाबा रामदेव ने कहा कि इस दिन २०० देशों में योग दिवस मनाया जाएगा । भारत में ६०० जिले, पांच हजार से अधिक तहसील और एक लाख से अधिक गांव योग में शामिल होगे । शिक्षा मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा ने कहा कि २१ जून को जीएमडीसी तथा दादा साहेब के पगले के पास युनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउन्ड , युनिवर्सिटी होस्टेल केम्पस, युनिवर्सिटी होस्टेल ऐसे पांच जगहों पर का२र्यक्रम का आयोजन किया गया हैं । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण से करीब लाख बच्चे २१ जून को इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं ।

Related posts

સાબરમતી નદીમાં માછીમારી કરતા યુવકનું ડૂબી જતા મોત નીપજ્યું

aapnugujarat

PKL 7: Gujarat Fortune Giants defeated UP Yoddha by 44-19

aapnugujarat

જુનાગઢ નજીક ટ્રકચાલકે અડફેટે લેતાં માતાની નજર સામે જ દીકરીનું મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1