Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा के दौरान पहलीबार तैनात होगे एनएसजी कमांडोज

गुजरात के अहमदाबाद में इस साल होने वाली सालाना भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं । शहर में २५ जून को होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की निगरानी पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) करेंगे । इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की २६ कंपनियां भी इस यात्रा के लिए तैनात रहेगी । गांधीनगर के नजदीक रायसेन में एनएसजी हब बनाया जा रहा हैं । एनएसजी की एक यूनिट मेघानीनगर के गोढ़ा केंप के पास तैनात हैं । एनएसजी को दो वरिष्ठ अधिकारी और उनकी टीम ने दो दिन पहले जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का मुआयना किया था । जड़ेजा ने बताया कि आतंकी हमलों, बंधक संकट और और हाइजैक की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड की गई एनएसजी की यूनिट गुजरात और राजस्थान को कवर करेगी । बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी के केन्द्र में शपथ लेने के तुरंत बाद ही केन्द्र ने २०१४ में गुजरात में एनएसजी हब बनाने को मंजूरी दी थी । गांधीनगर के निकट रायसेन में एनएसजी हब बनाने के लिए सरकार ने जमीन आवंटित कर दी हैं और वहां काम शुरु हो चुका हैं । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चेन्नई, कोलकता, हैदराबाद और मुंबई के बाद गुजरात एनएसजी का हब बनने वाला पांचवां स्थान हैं । इस साल होने वाली १४०वीं रथयात्रा के लिए करीब २० हजार पुलिस अधिकारी और अन्य जवान तैनात रहेंगे ।१८ सुसज्जित हाथी, १०१ ट्रक, ३० अखाडे और १८ भजन मंडल समेत लाखों भक्त इस रथयात्रा में शामिल होगे । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी रथयात्रा के दिन सुबह साढ़े छह बजे पूजा करेंगे ।

Related posts

दुष्कर्म की सजा खत्म किए जाने की आसाराम की मांग हाईकोर्ट ने की खारिज

aapnugujarat

હિંમતનગર માર્કેટયાર્ડમાં ખેડૂતો ઉમટી પડ્યાં

aapnugujarat

કેન્દ્રીય ગૃહ મંત્રી અમિત શાહે માણસા નગરપાલિકા વિસ્તારમાં વિકાસ કામોનું વર્ચ્યુઅલ માઘ્યમથી લોકાર્પણ- ખાતમુહૂર્ત કર્યુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1