Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवसेना से डील में अकेले पड़े फडणवीस ?

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए करीब १० दिन बीत चुके है, लेकिन सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में कोई सहमति नहीं बन सकी है । इस सबके बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पसोपेश की स्थिति में फंस गए है । अब तक यह साफ नहीं है कि बीजेपी हाईकमान ने फडणवीस को शिवसेना के साथ डील के लिए अधिकृत किया है या फिर वह अपनी ही स्थिति को बचाने में जुटे है । शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे लगातार यह कह रहे हैं कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ५०-५० फॉर्म्युले की बात कही थी । यानी ढाई-ढाई साल का सीएम । दूसरी तरफ बीजेपी चीफ अमित शाह इस मुद्दे पर अब तक चुप है । अब तक बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही शिवसेना को जवाब देते रहे है । अब तक फडणवीस अपने इरादों पर अडिग रहे है । वह संकेत देते रहे है कि उनके बयानों को दिल्ली का भी समर्थन है । लेकिन, सूबे में सरकार गठन की आखिरी तारीख ८ नवंबर है और यदि तब तक सरकार का गठन नहीं होता है तो फिर उनके अकेले रह जाने का संकेत जाएगा । चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही एक युवा बीजेपी लीडर से पूछा गया था कि आपका फ्यूचर प्लान क्या है । उस नेता के जवाब ने यह संकेत दे दिया था कि बीजेपी को १३० से १४० सीट की बजाय १०५ ही मिलने से क्या फडणवीस की पोजिशन में बदलाव आ गया है । युवा नेता ने कहा था, पसोपेश में हू कि नागपुर जाऊं या फिर पुणे । नागपुर देवेंद्र फडणवीस का गृह जिला है ।

Related posts

દેશનાં ૨૧ રાજ્યોએ રોડ ટેક્સમાં રાહત આપવાની પોલિસી જાહેર કરી

aapnugujarat

अब रीजनल कनेक्टिवीटी सेस आज से लागु किया गया

aapnugujarat

सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने डाला वोट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1