Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच नागपुर के पोलिंग बूथ पर उस वक्त मतदाता से लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी हैरान रह गए, जब दुनिया की सबसे छोटी महिला यहां वोट डालने के लिए पहुंची । गिनेस बुक वर्ल्ड रेकॉर्ड धारक ज्योति आमगे ने गुरुवार को यहां के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ज्योति की लंबाई महज ६३ सेंटीमीटर है । वोट डालने गईं ज्योति को लोग अचरज भरी निगाहों से देख रहे थे । लाल और चेक स्लीवलेस ड्रेस पहनीं दो फीट एक इंच की लंबाई वाली ज्योति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए धैर्य के साथ कतार में खड़ी हुईं । मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए ज्योति ने मीडिया से कहा, मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं । कृपया पहले वोट डालें फिर अपने अन्य काम करें । आमगे ने मतदान केंद्र संख्या- २५३ पर अपना वोट डाला । इस दौरान उस वक्त दिलचस्प नजारा दिखा, जब कागजी प्रक्रिया और वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए उन्हें मतदान कर्मी की टेबल पर खड़ा होना पड़ा । एक सिलेब्रिटी कुक और उद्यमी आमगे टीवी शो बिग बॉस-६ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह अमेरिकी और इटैलियन टीवी सीरीज में भी अभिनय कर चुकी हैं । लोनावाला (पुणे) के सिलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम में उनका अपना स्टैचू भी लगा है। बता दें कि नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं । यहां से कांग्रेस ने उनके खिलाफ नाना पटोले को उतारा है ।

Related posts

મોદીની નોટબંધીને કારણે દેશના અર્થતંત્રને ફટકો પડ્યો : અમર્ત્ય સેન

aapnugujarat

પુણ્યતિથી પર આયરન લેડી ઇન્દિરા ગાંધીને યાદ કરાયા

aapnugujarat

માત્ર ૮૭ લોકો ૮૫,૦૦૦ કરોડ દબાવીને બેઠાં છે, શું કરો છો.. નામ જાહેર કરી દો : સુપ્રીમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1