Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अब रीजनल कनेक्टिवीटी सेस आज से लागु किया गया

मेट्रो शहरों और अन्य बडे शहरो के बीच संचालित होने वाली घरेलु वाली घरेलु उडानें पर ५००० रुपये चार्ज लगाने का फैसला किया है जिसकी मदद से एक रीजनल कनेक्टिविटी फंड बनाया जाएगा । इस फंड का इस्तेमाल घरेलु उडानो के किराए की अधिकतम सीमा को २५०० रुपये प्रति घंटे तक समिति करने के लिए किया जाएगा । इसके अलावा एविएशन टरबाइन फ्युल भी शुक्रवार से महंगा हो गया है, जिसका असर यात्रियो की जेब पर पडेगा । तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्युल की किमत में भारी इजाफा करते हुए इसे ४ टका बढा दिया है । दिल्ली में उदाहरण के तौर पर, इंडियन ओइल की वेबसाइट के मुताबिक, एटीएफ का दाम अब प्रति लीटर ५०,०२० रुपये होगा, जबकि अगस्त में यह ४८,११० हुआ करता था । यही वजह है कि आने वाले त्योहारो के सीजन में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है । हालांकि एयरलाइंस अधिकारी ने कहा, रीजनल सेस और एटीएफ के बढे दाम शुक्रवार से प्रभावी हो रहे है और इसका मतलब यह है कि किराए में इजाफा होगा क्योकि त्योहारो के मौसम में यात्रियो की संख्या भी काफी बढ जाती है । लोगो के लिए यही बेहतर होगा कि वे अडवांस में टिकट बुक करा लें, क्योकि जितनी देर टिकट खरीदने में होगी यात्रा उतनी ही महंगी पडेगी । एयरलाइन अधिकारीयो का कहना है कि प्रति फ्लाइट ५००० रुपये सेस के चलते किराए में ५० से १०० रुपये तक का इजाफा होगा । पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए फ्लाइट टिकट पर २ टका सरचार्ज लगाने पर विचार किया था, लेकिन अरुण जेटली और पीयुष गोयल जैसे प्रभावशाली केंद्रीय मंत्रियो के विरोध के चलते यह तय किया गया कि प्रति फ्लाइट ८००० रुपये सेस लगाया जाएगा । इसके बाद इसे घटाकर ५००० रुपये कर दिया गया, जिससे यात्रियो पर सिर्फ ५०-१०० रुपये का अतिरिक्त बोझ पडेगा ।

Related posts

આધાર-પાન કાર્ડ ૩૦ જૂન સુધી લિન્ક કરવા આઈટીનું એલર્ટ

aapnugujarat

Dengue hits K’taka : 26.5% rise in cases this year

aapnugujarat

बाबा रामपाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1