Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

१२० पायलट ने छोड़ी नौकरी

सैलरी और प्रमोशन को लेकर नाराज एयर इंडिया के १०० से ज्यादा पायलटों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है । एयरबस A – 320 के १२० पायलट ने सैलरी और प्रमोशन को लेकर रखी गई मांगें पूरी नहीं होने के बाद प्रबंधन को इस्तीफा सौंप दिया है । यह केंद्र सरकार द्वारा ६० हजार करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में फंसी सरकारी विमानन कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने के फैसले के बाद हुआ है । हाल ही में इस्तीफा देने वाले एक पायलट ने बताया, ‘एयर इंडिया प्रबंधन को हमारी शिकायतें सुननी चाहिए । सैलरी में इजाफे और प्रमोशन को लेकर हमारी डिमांड बहुत दिनों से पेंडिंग है, लेकिन वे हमें भरोसा देने में असफल रहे हैं । उन्होंने कहा कि समय पर सैलरी भी नहीं मिल पा रही है । यह भी बताया कि पायलट को पहले ५ साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर कम वेतन पर रखा जाता है । उन्हें विश्वास था कि अनुभव मिलने के बाद उनकी सैलरी बढ़ेगी और प्रमोशन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । नौकरी छोड़ रहे पायलटों को विश्वास है कि उन्हें कहीं और नौकरी मिल जाएगी क्योंकि बाजार अभी खुला हुआ है । इस समय इंडिगो एयर, गो एयर, विस्तारा, एयर एशिया, इंडियन एयरलाइंस जैसी कंपनियां एयरबस ३२० का संचालन कर रही हैं ।
सामूहिक इस्तीफे से विमानन कंपनी की सेवा पर असर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी के पास अतिरिक्त पायलट हैं । इस्तीफों की वजह से परिचालन पर असर नहीं होगा । इस समय एयर इंडिया के पास २००० पायलट हैं, जिसमें से ४०० एग्जिक्युटिव हैं ।

Related posts

એએપીના ૨૦ ધારાસભ્યો ગેરલાયક : રાષ્ટ્રપતિની બહાલી

aapnugujarat

सरकारी अस्पताल कोरोना जांच के मांग रहे पैसे : तेजस्वी

editor

દેશમાં કોવિડ-૧૯નાં નવા ૧૭૩૬૬ કેસ નોંધાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1