Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हरियाणा में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के जरिए दोबारा सत्ता पाने के लिए जुटी बीजेपी ने अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र २०१९’ जारी कर दिया है । बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजदूगी में रविवार को यह घोषणापत्र जारी किया गया । संकल्प पत्र ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ के जरिए बीजेपी ने सभी वगोर्ं को लुभाने की कोशिश की है । घोषणापत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा, इसे बहुत अनैलिसिस करके तैयार किया गया है । समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमने यह संकल्प पत्र तैयार किया है । पिछले पांच साल में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की छवि को मजबूत किया है । उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है । आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त है और यहां परादर्शी सरकार देने का काम किया है । इससे पहले नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने बीजेपी की तरह अपने घोषणा पत्र का नाम भी संकल्प पत्र रख दिया है, लेकिन ये नहीं जानते कि नाम बदलने से सरकार नहीं आती बल्कि विकास के काम करने से आती है । नड्डा ने कहा, मोदीजी ने रेवाड़ी में कहा था कि वन रैक वन पेंशन की मांग को पूरा करेंगे । मैं पूरे अधिकार के साथ कह सकता हूं कि १२००० करोड़ रुपये वन रैंक वन पेंशन के लिए जारी किए गए हैं और २२ लाख मामलों को सुना गया । वन रैंक वन पेंशन का अब कोई केस पेंडिंग नहीं है । उन्होंने आगे कहा, अगले ५ साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है । सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर हम चल रहे हैं । इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, परीक्षा की घड़ी आ गई है । हम परीक्षा देने जा रहे हैं । जनता परिणाम निकालेगी । इस संकल्प पत्र की परीक्षा ५ साल होगी । इससे पहले शुक्रवार कोकांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र घोषित किया था । इस संकल्प पत्र में कांग्रेस ने भी किसानों, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया । सरकारी नौकरियों में ३३ फीसदी आरक्षण सहित महिलाओं के लिए कांग्रेस ने कई अहम घोषणाएं की । कांग्रेस ने वादा किया कि यदि वह सत्ता में आती है तो १०वीं के स्टूडेंट्‌स को हर साल १२ हजार और १२वीं के स्टूडेंट्‌स को हर साल १५ हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी ।

Related posts

देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना संक्रमित

editor

Pressing lotus button would means nuclear bomb dropping in Pakistan : Keshav Prasad Maurya

aapnugujarat

લુધિયાણા કોર્પોરેશન ચૂંટણીમાં કોંગ્રેસ ૬૨ વોર્ડમાં જીત્યું, અકાલી દળને ૧૧-ભાજપને ૧૦ સીટ મળી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1