Aapnu Gujarat
રમતગમત

सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर बने जडेजा

भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को यहां के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। जडेजा ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया। इसके साथ ही भारत के बिशन सिंह बेदी और पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 51 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। सौराष्ट्र के 30 साल के जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जडेजा ने टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के अलावा वनडे में 178 मैचों में 156 और 44 टी20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं। अगर हम ओवरऑल इस आंकड़े तक सबसे तेज गति से पहुंचने वाले गेंदबाज की बात करें तो उसमें पाकिस्तान के दाएं हाथ के लेग स्पिनर यासिर शाह का नाम आता है। यासिर ने 33 टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेंट व भारत के रविचंद्रन अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों गेंदबाज 36-36 टेस्ट में 200 विकेट के मुकाम तक पहुंचे।

Related posts

કોલકાતા નાઇટ રાઇડર્સ સામે આવતીકાલે દિલ્હીની આકરી પરીક્ષા

aapnugujarat

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान

aapnugujarat

કુલદીપ યાદવે યુઝવેન્દ્ર ચહલને કહ્યું મોટા ભાઈ – હું ઈચ્છું છું કે તે પર્પલ કેપ જીતે.

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1