Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान

भारत के खिलाफ 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी, इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस टीम की कप्तान की कमान एक बार फिर से एरन फिंच के हाथों में होगी, जबकि एलेक्स कैरी और पैट कमिंस उसके उपकप्तान होंगे। टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन और मार्कस स्टोयनिस जैसे नाम शामिल नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन को 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है। वहीं जोश हेजलवुड की वनडे टीम में वापसी हुई है। बड़ी खबर ये है कि वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एंड्रयू मेक्डॉनल्ड को हेड कोच बनाया है, जबकि जस्टिन लेंगर को दौरे के लिए आराम दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम :-

एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।


Related posts

टोक्यो में बदलूंगी ओलंपिक पदक का रंग : साक्षी मलिक

aapnugujarat

द. अफ्रीका के 2 विकेट गिरे, बरसात से रुका मैच

aapnugujarat

સ્ટાર સ્ટિવ સ્મિથ નવા ડોન બ્રેડમેન બનવાની દિશામાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1