Aapnu Gujarat
રમતગમત

टोक्यो में बदलूंगी ओलंपिक पदक का रंग : साक्षी मलिक

रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास बनाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलना है। 26 वर्षीय साक्षी ने जापान के स्पोट्र्स परफार्मेंस ब्रांड एसिक्स का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद विश्वास व्यक्त करते हुए कहा- मुझे पहले कजाखिस्तान में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है और मैं इसी चैंपियनशिप से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहूंगी। इसके बाद मेरे पास पूरे एक साल का समय अपनी तैयारी के लिए रहेगा और मुझे भरोसा है कि मैं टोक्यो में पदक भी जीतूंगी और पदक का रंग भी बदलूंगी।
2016 के रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी साक्षी ने कहा- मैंने अपने खेल और कमियों पर मजबूती से काम करना शुरू कर दिया है। 
मैं इस बात पर पूरा ध्यान दे रही हूं कि मैं पीछे कहां गलती करती थी और मुकाबले हार जाती थी। दरअसल मेरा खेल आक्रामक रणनीति पर टिका हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने यह गलती की थी कि बढ़त बनाने के बाद मैं रक्षात्मक हो जाती थी और अंत में अंक दे बैठती थी। लखनऊ में हाल में विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल जीतने वाली साक्षी ने कहा- मैंने इस रणनीति को अब पूरी तरह बदल दिया है। मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं पूरे मैच में ही आक्रामक अंदाज में खेलूं चाहे फिर मेरे पास बढ़त क्यों न हो। यदि मैं पूरे छह मिनट आक्रामक अंदाज में खेलती हूं तो मैं किसी भी विपक्षी पहलवान को हरा सकती हूं।

Related posts

રેસલિંગ સુપરસ્ટાર ‘ટ્રિપલ એચ’એ વચન પાળ્યું; મુંબઈ ઈન્ડિયન્સને ચેમ્પિયનશિપ બેલ્ટ ગિફ્ટમાં મોકલાવ્યો

aapnugujarat

હું આગામી થોડા સપ્તાહમાં કોહલી અને શાસ્ત્રી સાથે વાત કરીશ : દ્રવિડ

editor

Mayank Agarwal will replace injured Vijay Shankar in Indian team for WC 2019

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1