Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जीएसटी से नहीं होगा नोटबंदी जैसा बुरा असर : लीवाइस स्ट्रोस

गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स लागु किए जाने से रिटेलर्स की बिक्री में उतनी गिरावट नहीं जाएगी, जितनी पिछले साल नोटबंदी के चलते आई थी । अमेरिकी अपैरल फर्म लीवाइस स्ट्रोस के सीईओ चार्ल्स वी बर्ध ने यह बात कही है । उन्होने दिल्ली मे एक इंटरव्यु में कहा, नोटबंदी के चलते कंजंप्शन में बडी गिरावट आई थी । जीएसटी का उतना असर नहीं होगा । नोटबंदी के कारण दो महीने कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ था । उन्होंने कहा कि भारत कैश इकोनमी है और ऐसा हमेशा से ही रहा है । भारत में १ जुलाई से जीएसटी लगाए जाने की तैयारी हो रही है । उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि जिएसटी भारत के लिए अच्छा होगा । इन्वेस्टमेंट पर भी इसका पोजिटिव असर होगा क्योकि इससे सबको बराबरी का मुकाबला करने का अवसर मिलेगा । इससे टैक्स सिस्टम सिंपल बनेगा । उन्होंने कहा, हालांकि इसका इकोनमी पर शोर्ट टर्म में कुछ बुरा असर हो सकता है । इससे थोडी महंगाई बढ सकती है । खासतौर पर उन प्रोडक्ट्‌स की, जिन्हें सबसे उचे टैक्स स्लैब में रखा गया है । आइकोनिक जींस ब्रैड की मालिक इस कंपनी को भारत में मुनाफे में आने में २० साल का वक्त था । स्पेन के ब्रैड जारा ने २०१० में भारत में एंट्री की थी । चार्ल्स ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि जब आप जारा के स्टोर में जाते है और कोई चीज आपको पसंद आती है तो उसे तुरंत खरीद लीजिए क्योकि अगली बार जाने पर वह प्रोडक्ट शायद आपको ना मिले । यह उसकी बिजनस स्ट्रैटेजी है । जारा को यही चीज दुसरो से अलग करती है । १९९१ में भारत में उदारीकरण के तुरंत बाद लीवाइस ने यहां कामकाज शुरु किया था । वहीं, जारा भारत में कामकाज के पहले ही साल में मुनाफे में आ गई थी । चार्ल्स ने कहा कि जारा जबरजस्त तेजी के साथ काम करती है । अगर उसे जापान में कोई ट्रेड नजर आता है तो वह कुछ हफ्तो में उसे स्टोर में ले आती है । वह पुरी दुनिया में उसे ट्रेड बनाने की कोशिश करती है । चार्ल्स ने कहा कि लीवाइस भी वैसा ही करना चाहती है ।

Related posts

છ પીએસયુ બેંકોમાં ૧૦૦૦૦ કરોડ તાત્કાલિક ઠલવાશે

aapnugujarat

ડિફોલ્ટર્સને બચાવવા માંગતા હતા વડાપ્રધાન એટલે ઉર્જિત પટેલની નોકરી ગઈ : રાહુલ

editor

RBIના ગવર્નર તરીકે ઉર્જિત પટેલે આપેલું રાજીનામું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1