Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

५ हजार करोड़ के घोटाले में गगन धवन आखिर गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ कांग्रेस नेताओं और कई बड़े अफसरो के करीबी बिजनसमैन गगन धवन को गिरफ्तार किया है । करीब पांच हजार करोड़ के घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में यह गिरफ्तारी की गई है । गगन द्वारा कई अफसरों को भी धन देने का आरोप है । दिल्ली पुलिस के कई अफसरों की भूमिका भी शक के घेरे में है और जांच की जा रही है । उच्चपदस्थ सुत्रो ने बताया कि धवन को शुरूआती पुछताछ में पुरा सहयोह न करने के बाद अरेस्ट किया गया है । उसे दिन में कोर्ट मे ंपेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जा रही है । रिमांड पर लेने के बाद बड़े राज खुलने की संभावना है । आरोप है कि गगन ने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर बैकों को हजारो करोड़ रुपये का चुना लगाया है । सदेसारा ग्रुप की स्टलिंग घोटाले के नाम से हो रही जांच के तहत सीबीआई के केस में भी गगन का नाम है । ईडी ने गत अगस्त में गगन और दिल्ली के एक पूर्व विधायक के यहां छापेमारी की थी । उसके बाद परत खुलती गई और बड़े नामो की तरफ दिशा बढ़ गई । ईडी को पता चला है कि गग ने कई नौकरशाहों को लाखों रुपये के पेमेंट किए है । आईआरएस अफसर सुभाष चंद्रा को ३० लाख रुपये दिए गए । आईएएस मानस शंकर को ४० लाख रुपये दिए गए । इस बारे में कागजात हबी हाथ लगे है । दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारीयों की भूमिका की भी जांच ईडी कर रहा है ।

Related posts

ઝારખંડમાં પ્રેમીને મળવા ગયેલી યુવતી પર ગેંગરેપ

aapnugujarat

सतलुज-यमुना जोड़ नहर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं कैप्टन : भगवंत मान

aapnugujarat

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1