Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सतलुज-यमुना जोड़ नहर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं कैप्टन : भगवंत मान

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने आज सतलुज-यमुना जोड़ नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा को आपसी सहमति बनाने के लिए तीन सितंबर की तिथि निर्धारित किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। यहां जारी बयान में मान ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री पंजाब और पंजाब जल स्रोतों के बारे में रत्ती भर भी संजीदा हैं तो वह तुरंत सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाएं। 
बैठक में प्रीतम सिंह कुंमेदान जैसे विशेषज्ञों, प्रदेश के शुभचिंतकों, सामाजिक व किसान संगठनों के नुमाइंदों को भी बुलाना चाहिए। मान ने कहा कि पंजाब सरकार तीन सितंबर को होने वाली बैठक के दौरान अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखे ताकि पंजाब अपनी नदियों के पानी पर अपने अधिकार बहाल कर सके और प्रदेश को मरुस्थल बनने से बचाया जा सके। आप नेता ने कहा कि कैप्टन ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई तो उनकी पार्टी और समूचा प्रदेश द्दढ़ता से पंजाब के जल स्रोतों को बचाने के लिए जुट जाएगा। मान ने कहा कि अफसोस की बात है कि इतने गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर विधान सभा के अंदर और बाहर दो बार सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान कर कैप्टन भूल गए। यह एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।

Related posts

પાકિસ્તાનથી આવતી સિમેન્ટના ૬૦૦-૮૦૦ કન્ટેનર ભારતીય વેપારીઓએ પરત મોકલ્યાં

aapnugujarat

प्रियंका के चुनाव लड़ने पर निर्णय नहीं हुआ हैं : राजीव शुक्ला

aapnugujarat

૧૫ સૌથી અમીરોનું દેવુ માફ થઈ શકે તો ખેડુતોનું કેમ નહીં : રાહુલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1