Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रूसी राष्ट्रपति पुतिन को 2020 के जी 7 में आमंत्रित करूंगा : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अगले साल होने वाले जी 7 (ग्रुप ऑफ सेवन) शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे। ट्रंप ने बिआरित्ज में सोमवार को जी 7 शिखर सम्मेलन के समापन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं निश्चित रूप से उन्हें आमंत्रित करूंगा।
उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि पुतिन उनके निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं। ट्रंप की मांग है कि अन्य नेताओं की असहमति के बावजूद रूस को समूह में फिर से शामिल किया जाए।
जी 8 प्रारूप (अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान और रूस) 1998-2014 तक था।क्रीमिया और यूक्रेन की घटनाओं के बारे में रूस के साथ असहमति के कारण इसे फिर जी 7 कर दिया गया। ट्रंप ने कहा कि अगला शिखर सम्मेलन मियामी (फ्लोरिडा) में हो सकता है।

Related posts

At least 26 died at major bus accident in Gilgit-Baltistan of PoK

aapnugujarat

In favour of lifting existing per-country caps for employment based green cards : Kamala Harris

aapnugujarat

કુલભૂષણ જાધવની સજા માફી પર વિચાર કરી શકે છે પાકિસ્તાનઃ અબ્દુલ બાસિત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1