Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

५ हजार करोड़ के घोटाले में गगन धवन आखिर गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ कांग्रेस नेताओं और कई बड़े अफसरो के करीबी बिजनसमैन गगन धवन को गिरफ्तार किया है । करीब पांच हजार करोड़ के घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में यह गिरफ्तारी की गई है । गगन द्वारा कई अफसरों को भी धन देने का आरोप है । दिल्ली पुलिस के कई अफसरों की भूमिका भी शक के घेरे में है और जांच की जा रही है । उच्चपदस्थ सुत्रो ने बताया कि धवन को शुरूआती पुछताछ में पुरा सहयोह न करने के बाद अरेस्ट किया गया है । उसे दिन में कोर्ट मे ंपेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जा रही है । रिमांड पर लेने के बाद बड़े राज खुलने की संभावना है । आरोप है कि गगन ने फर्जी दस्तावेजो के आधार पर बैकों को हजारो करोड़ रुपये का चुना लगाया है । सदेसारा ग्रुप की स्टलिंग घोटाले के नाम से हो रही जांच के तहत सीबीआई के केस में भी गगन का नाम है । ईडी ने गत अगस्त में गगन और दिल्ली के एक पूर्व विधायक के यहां छापेमारी की थी । उसके बाद परत खुलती गई और बड़े नामो की तरफ दिशा बढ़ गई । ईडी को पता चला है कि गग ने कई नौकरशाहों को लाखों रुपये के पेमेंट किए है । आईआरएस अफसर सुभाष चंद्रा को ३० लाख रुपये दिए गए । आईएएस मानस शंकर को ४० लाख रुपये दिए गए । इस बारे में कागजात हबी हाथ लगे है । दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारीयों की भूमिका की भी जांच ईडी कर रहा है ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં ફરી ભ્રષ્ટાચારનું ભૂત ધૂણ્યું

aapnugujarat

તહેવારોમાં ટીવી, એસી સહિત ચીજોની કિંમતો અકબંધ રહેશે

aapnugujarat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की साजिश को सुरक्षा बल के जवानों ने किया नाकाम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1