Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ग्राहक को बताने का कहकर युवक कार लेकर फरार हो गया

ओएलएक्स पर बेचने के लिए रखी गई वस्तु को चोरों ने कस्टमर बनकर लेकर फरार हो जाने के कई घटना सामने आयी है । अहमदाबाद के बोपल क्षेत्र में रहती एक व्यक्ति ने ओएलएक्स पर अपनी कार बेचने के लिए रखी थी । हर्षित पटेल नाम के व्यक्ति ने कार कस्टमर को बताने का कहा था । कार मालिक ने अपने पुत्र को साथ में भेजा था, लेकिन हर्षित हाईकोर्ट के पास कार के कागज लेने का कहकर वह कार को लेकर फरार हो गया था । इस बारे में बोपल पुलिस ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार बोपल क्षेत्र में स्थित क्रिष्ना बंगलोज में रहते और निजी कंपनी में नौकरी करते सोनी ने डेढ़ महीने पहले अपनी शेवरोलेट बीट गाडी ओएलएक्स नाम की वेबसाइट पर बेचने के लिए रखी थी । सोमवार को हर्षित पटेल नाम के व्यक्ति ने कल्पेशभाई को फोन करके उनकी गाडी लेने की बात की थी । यह कार के कस्टमर गांधीनगर से आते है और वैष्णोदेवी सर्कल पर खड़े है वहां उनको कार बताने की है यह कहा था । कल्पेशभाई ने अपने पुत्र को कार में साथ में जाने के लिए कहा था । हर्षित ने गुजरात हाईकोर्ट के पास कल्पेशभाई के पुत्र को कार के कागज और स्टेम्प पेपर लाने कहा था । उसके मना करने के बावजूद भी हर्षित उसे बेवकूफ बनाकर उतारकर कार लेकर फरार हो गया था । इस बारे में कल्पेशभाई को जानकारी मिलने पर वह गुजरात हाईकोर्ट के पास पहुंच गये थे । हर्षित को फोन करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया धोखाधड़ी का शिकार बनने पर उसने इस बारे में बोपल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी थी । पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच शुरू की है । ओएलएक्स पर बेचने के लिए रखी जाती वस्तु को खरीदने के बहाने चोरों ने मालिक का संपर्क करके किसी बहाने से लेकर फरार हो जाते है ।

Related posts

रथयात्रा : बीआरटीएस आज पांच रूट पर नहीं

aapnugujarat

બોડેલી – રાજપીપળા તેમજ સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી જવાના માર્ગ પર ખાડાઓનું સામ્રાજ્ય

aapnugujarat

૨૫ લાખ નહીં આપો તો, પત્ની તેમજ બાળકોને ઉઠાવી જઇશું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1